A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य पलकों को बनाना चाहते हैं लंबा और घना, तो स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लीजिए ये नेचुरल चीजें

पलकों को बनाना चाहते हैं लंबा और घना, तो स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लीजिए ये नेचुरल चीजें

अब अपनी पलकों को लंबा और घना दिखाने के लिए आपको मस्कारा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए पलकों को नेचुरली लंबा और घना बनाने के कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं।

पलकों को लंबा-घना कैसे बनाएं?- India TV Hindi Image Source : FREEPIK पलकों को लंबा-घना कैसे बनाएं?

लंबी और घनी पलकें आपकी आंखों की और आपके चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं। इसके लिए जहां कुछ लोग अपनी पलकों पर मस्कारा अप्लाई करते हैं तो वहीं कुछ लोग नकली आई लैश का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप नेचुरली भी अपनी पलकों को लंबा और घना बना सकते हैं? औषधीय गुणों से भरपूर कुछ चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें और महज कुछ ही महीनों के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।

  • एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल आपकी स्किन के साथ-साथ आपकी पलकों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। दादी-नानी के जमाने से इस्तेमाल किया जाने वाला एलोवेरा जेल आपकी आई लैश को लंबा और घना बना सकता है।

  • कोकोनट ऑइल- कोकोनट ऑइल में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी पलकों को लंबा और घना बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं। आप हल्के हाथों से अपनी पलकों पर नारियल का तेल लगा सकते हैं।

  • ग्रीन टी- अगर आप चाहें तो अपनी आई लैश को लंबा और घना बनाने के लिए आप ग्रीन टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ठंडी ग्रीन टी को कॉटन की मदद से सिर्फ अपनी पलकों वाले हिस्से पर लगाएं और कुछ ही हफ्ते में पॉजिटिव असर देखें।

  • गौर करने वाली बात- अपनी पलकों को नेचुरली लंबा और घना बनाने के लिए आपको रात में सोने से पहले अपना आई मेकअप रिमूव करना नहीं भूलना चाहिए। इसके अलावा आपको प्रोटीन रिच डाइट प्लान को फॉलो करना चाहिए। दरअसल, प्रोटीन आपके बालों की और पलकों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में असरदार साबित हो सकता है।

किसी भी नेचुरल चीज को अप्लाई करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। आपको पलकों पर इनमें से किसी भी चीज को अप्लाई करने से पहले ध्यान देना चाहिए कि कहीं ये चीजें आपकी आंखों में न चली जाएं वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News