सर्दियों के मौसम में अक्सर त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। यही वजह है कि सर्दियों में स्किन को मॉइश्चराइज और एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। अगर आप भी रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको पार्लर में जाकर महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप दादी-नानी के कुछ घरेलू नुस्खों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके मुलायम और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...
यूज कर सकते हैं शहद और चीनी
शहद और चीनी का लेप आपकी स्किन के लिए वरदान साबित हो सकता है। अगर आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना चाहते हैं, तो आपको शहद-चीनी के लेप से अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करनी चाहिए। शहद त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करता है और चीनी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में कारगर साबित हो सकती है। फेस वॉश करने के बाद आप खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देख सकते हैं।
कारगर साबित होगा बेसन और दूध की मलाई
बेसन और दूध की मलाई को मिक्स करके आप एक नेचुरल एक्सफोलिएटर तैयार कर सकते हैं। बेसन और दूध की मलाई से बना लेप स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में असरदार साबित हो सकता है। रूखी त्वचा से छुटकारा पाने और दमकती हुई त्वचा पाने के लिए आप भी इस घरेलू नुस्खे को ट्राई करके देख सकते हैं।
इस्तेमाल कर सकते हैं चीनी और कोकोनट ऑइल
चीनी और कोकोनट ऑइल में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है तो आप चीनी और नारियल के तेल से बने लेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेप की मदद से आप अपनी स्किन को हाइड्रेटेड बना सकते हैं।
हालांकि, इनमें से किसी भी लेप को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।
Latest Lifestyle News