बालों में अंडा कैसे लगाएं: बालों के लिए अंडा लगाने के फायदे कई हैं। अंडा विटामिन ई से भरपूर है और इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, सेलेनियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटेशियम होता है। ये तमाम चीजें बालों में जान लाते हैं और इनके टैक्सचर को बेहतर बनाते हैं। इतना ही नहीं अंडे की एक खास बात ये है कि ये बालों में अंदर तक प्रोटीन प्रदान करता है जिससे बाल छूने और देखने दोनों में बेहतर लगते हैं। पर ज्यादातर लोग अंडे से आने वाली बदबू की वजह से इसे इस्तेमाल करने से बचते हैं। तो, आइए जानते हैं वो तरीका जिससे आप बालों के लिए अंडे का सही से इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों में अंडा कैसे लगाएं?
बिना बदबू के अंडा इस्तेमाल करने के लिए अंडे में आप नींबू का मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए
-2 से 3 साबुत अंडों को 2 से 3 बूंदों नींबू के रस के साथ मिलाएं, जो अंडे की गंध को कम करने में मदद करता है।
-मिश्रण को झागदार होने तक फेंटें।
-अंडे के मिश्रण को हाथों पर लगाकर बालों में लगाएं।
-बालों को शॉवर कैप से ढकें।
-30 से 40 मिनट रखकर बालों को वॉश कर लें।
Image Source : socialegg for hair
बालों में अंडा लगाने के फायदे
1. lecithin है इसमें
बालों में अंडा लगाने के कई फायदे हैं जिसमें से एक है लेसितिण (lecithin) जो बालों को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इससे बाल ड्राई नहीं होते और इनमें अंदर से जान आती है। इसके अलावा ये कंपाउंड बालों की ड्राईनेस को कम करने के साथ दोमुंहे बालों की समस्या को कम करता है।
2. विटामिन ए और ई से भरपूर
विटामिन ए और ई से भरपूर अंडा बालों को लंबा करने में मदद करता है और इसके टैक्सचर को बेहतर बनाता है। अंडे की खास बात ये भी है कि इसका प्रोटीन बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है और इसे झड़ने से रोकता है। तो, इन तमाम कारणों से आपको बालों में अंडा लगाना चाहिए।
Latest Lifestyle News