बाल कब कटवाना चाहिए: हेयर स्टाइल की दुनिया में फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Famous hair stylist Jawed Habib) अक्सर अपने इंस्टा पोस्ट पर कुछ न कुछ शेयर करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बाल कटवाने और ट्रिमिंग से जुड़ी एक जरूरी पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि क्यों हर कुछ दिनों पर बाल कटवाना बेहद जरूरी है। बालों की ट्रिमिंग के क्या फायदे हैं। आइए, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।
बाल कब कटवाना चाहिए-How often to trim hair for maximum growth?
जावेद हबीब की मानें तो, ऐसे बाल जो गिर रहे हैं, टूट रहे हैं उनको लंबा करना सही नहीं है। ऐसे बालों की हर 8 से 10 हफ्तों में यानी हर 2 से ढ़ाई महीने पर ट्रिमिंग जरूरी है। क्योंकि बालों की सेहत लंबाई से ज्यादा जरूरी है।
बालों की ट्रिमिंग क्यों जरूरी है-Benefits of trimming hair in hindi
बालों की ट्रिमिंग सबसे ज्यादा इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे आपके बाल दोमुंहे नहीं होते। साथ ही ये घुंघराले नहीं होते जिससे कि ज्यादा उलझते और टूटते हैं। इसके अलावा बालों की ग्रोथ बढ़ती है क्योंकि जो बाल खराब हो जाते हैं वो आगे बढ़ते नहीं और बाकी बालों को भी खराब करते हैं। ऐसे में समय समय पर बालों की ट्रिमिंग बालों को नए तरीके से बढ़ने का मौका देता है।
Image Source : socialtrimming_benefits
इतना ही नहीं आप बालों की ट्रिमिंग से अलग-अलग प्रकार के स्टाइल करवा सकते हैं। इसे न सिर्फ बाल खूबसूरत नजर आएंगे बल्कि, आप भी खूबसूरत दिखेंगे। तो, इन तमाम फायदे के लिए आपको समय-समय पर अपने बालों की ट्रिमिंग करवाते रहना चाहिए। तो, बालों को लंबा करने के चक्कर में न पड़े, हर 2 से 3 महीने पर अपने बाल जरूर कटवाएं ताकि वो हेल्दी रहें। बालों की ग्रोथ बढ़ती रहे और आप इसकी अच्छी तरह से देखभाल कर सकें। तो, अब बाल कटवाने से घबराएं नहीं और अपने बालों की सेहत का ख्याल करते हुए ये काम करें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Lifestyle News