A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य कांच की तरह चमकेगी पूरी बॉडी, बस नहाने से पहले शरीर पर लगाएं ये पैक

कांच की तरह चमकेगी पूरी बॉडी, बस नहाने से पहले शरीर पर लगाएं ये पैक

How do you get glass skin naturally: अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन कांच की तरह चमके और इस पर कोई भी दाग-धब्बा न हो तो आप इसे लेप को लगा सकते हैं जो कि त्वचा के लिए कारगर तरीके से काम करती है।

How do you get glass skin naturally- India TV Hindi Image Source : SOCIAL How do you get glass skin naturally

How do you get glass skin naturally: अगर आप स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं और एक क्लीन क्लियर त्वचा चाहते हैं तो आपको इस उपाय को अपनाना चाहिए। आपको बस अपनी रसोई में इस्तेमाल होने वाली चीजों का इस्तेमाल करना है और इसे रेगुलर लगाना है जो कि आपके लिए कारगर तरीके से काम करती है। ये पहले को कोलेजन बूस्ट करती है और स्किन की रंगत निखारती है। फिर ये त्वचा में जमा डेड सेल्स को साफ करता है और ब्लैक हेड्स को साफ करने में मददगार है। तो, आइए जानते हैं किन चीजों के इस्तेमाल से आप एक दमकती स्किन पा सकते हैं।

नहाने से पहले शरीर पर लगाएं ये पैक

-सबसे पहले 2 चम्मच हल्दी लें और इसे तवे पर रखकर लगातार भूनकर रख लें। इसे तब तक भूनें जब तक ये काली न हो जाए। 
-फिर इसमें 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं।
-ऊपर से 1 चम्मच बेसन मिलाएं।
-1 चम्मच शहद मिलाएं।
-थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाएं और सबको मिलाकर एक डिब्बे में बंद कर लें।
-फिर इसे अपने शरीर पर लगाएं। हल्के हाथों से साफ करते हुए स्क्रब करें।
फिर ठंडे पानी से धोएं और बॉडी को क्लीन कर लें।

Image Source : socialhaldi and coffee

कम उम्र में ही हेयर होने लगे हैं सफ़ेद? डाइट में करें इन चीज़ों को शामिल नेचुरली मिलेंगे काले बाल

कैसे काम करती है ये हल्दी पैक

1. स्किन क्लीनर

हल्दी पैक स्किन क्लीनर की तरह काम करती है। इस पैक को लगाकर आप पूरे स्किन को अच्छी तरह से स्क्रब करें ताकि ये पोर्स को खोल दे जिससे पूरी स्किन साफ हो जाए। इससे आपकी स्किन अंदर से चमकने लगेगी। साथ ही त्वचा की रंगत में भी सुधार आ जाएगा।

इन कारणों से बॉडी पर आ जाते हैं स्ट्रेच मार्क्स, स्किन के इस दाग को साफ़ करने में ये तीन घरेलू नुस्खे हैं दमदार

2. डेड सेल्स को साफ करता है

डेड सेल्स को साफ करने में आप हल्दी पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा में जमा गंदगी के साथ डेड सेल्स का सफाया करता है जिससे स्किन अंदर से चमक उठती है। तो, आप हफ्ते में तीन दिन इस लेप का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को चमका सकते हैं। तो, इन उपायों को अपनाएं और अपने स्किन की सफाई करें।

Latest Lifestyle News