A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए करें ये घरेलू उपाय, जल्द दिखेगा असर

काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए करें ये घरेलू उपाय, जल्द दिखेगा असर

Dark Lips Home Remedies: होंठ अगर काले दिखने लगें तो चेहरे की रंगत कम लगने लगती है। यहां हम होंठों का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे बता रहे हैं।

how to lighten dark lips- India TV Hindi Image Source : FREEPIK how to lighten dark lips naturally in hindi

होंठों की डार्कनेस दूर करने के लिए लोग बाजार से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका असर कुछ खास दिखाई नहीं देता है। सिगरेट पीने या फिर कैमिकल भरे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से होंठ डार्क हो सकते हैं, इसके अलावा अगर आप बार-बार होंठों पर जीभ फेरते हैं या फिर कम पानी पीते हैं तो इसके कारण भी होंठों का रंग डार्क हो सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर होंठों की डार्कनेस कम की जा सकती है।

काले होंठ कैसे खत्म करें? (How to remove blackness from lips)

  1. होंठों की डार्कनेस दूर करने के लिए आप घर में लिप स्क्रब बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको आधा चम्मच मलाई में 1 चौथाई चम्मच चीनी और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाना होगा। इस स्क्रब का होंठों पर इस्तेमाल करें।
  2. होंठों पर ग्लिसरीन के साथ केसर और गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी डार्कनेस कम होती है।
  3. सुबह के समय ब्रश करते हुए हल्के-हल्के टूथब्रश से होंठों को रगड़ें, ऐसा करने से होंठों की डार्कनेस कम होगी।
  4. शहद के साथ नारियल का तेल मिलाकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठ गुलाबी हो सकते हैं।
  5. होंठों की रंगत निखारने के लिए आप खाने में गाजर, चुकंदर और अनार का सेवन बढ़ा दें।
  6. मलाई के साथ चुटकीभर हल्दी मिलाकर होंठों पर मसाज करें। इससे कालापन दूर होगा।
  7. रात के समय होंठों पर शुद्ध देसी घी लगाकर सोने से होंठ नरम और गुलाबी होंगे।
  8. अनार के दानों का पेस्ट बनाएं और इसमें मलाई मिलाएं। इसे होंठों पर लगाने से कालापन दूर होगा।
  9. अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो बंद कर दें। इससे होंठ भी सही होंगे और आपकी सेहत भी सुधरेगी।
  10. ज्यादा गरम चीजों को खाने-पीने से बचें और होंठों पर बार-बार जीभ न फेरें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: इन फूलों से निखारें चेहरे की रंगत, नेचुरल ग्लो पाने के लिए जान लें इस्तेमाल का तरीका

चेहरे की रंगत निखारने के लिए ऐसे करें केसर का इस्तेमाल, 15 दिनों में दिखने लगेगा फर्क

मेथी के साथ इन 3 चीजों से बना ये शैंपू बालों की रंगत सुधार सकता है, काले घने और लंबे बाल चाहिए तो जरूर लगाएं

Latest Lifestyle News