बालों का झड़ना होगा सिर्फ 2 दिन में गायब, बस आज़माएं मेथी से बना ये हर्बल हेयर ऑइल
इन दिनों लोग हेयर से जुड़ी कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं, अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो ये हर्बल हेयर ऑइल बनाकर अपने सिर पर लगाएं।
बालों का झड़ना बहुत ही आम समस्या है। हर दूसरा इंसान इस समस्या से पीड़ित है। इस समस्या के इलाज के लिए इंसान तरह-तरह की दवाओं और तेल का इस्तेमाल करता है और फिर भी ठीक नतीजे नहीं मिलते हैं। आज हम आपको हर्बल ऑइल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से बालों के झड़ने की समस्या काफ़ी हद तक कम हो जाएगी और आपके बाल घने, सुंदर और मज़बूत बनेंगे।
हर्बल हेयर ऑइल बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की ज़रूरत होगी:
- लोहे की कड़ाही
- मेथी के बीज
- नारियल का तेल
- एक छोटा चम्मच जैतून (ऑलिव) के बीज
- करी पत्ता
- गुड़हल (हिबिस्कस) का एक फूल
हर्बल हेयर ऑइल बनाने का तरीका:
हर्बल हेयर ऑइल बनाने के लिए आप सबसे पहले लोहे की एक कड़ाही लें। इसके बाद, इसमें नारियल का तेल डालकर गर्म कर लें। फिर, गर्म तेल में करी पत्ता डालें। इसके बाद, गैस बंद कर दें। अब, इसमें मेथी और एक छोटा चम्मच ऑलिव के बीज डालें। इसके बाद, आप इसमें गुड़हल का एक फूल डाल दें। अब, इसे रातभर ऐसे ही रहने दें।
पेट को ठंडक पहुंचाने के साथ इन बीमारियों में भी खीरा दिखाता है लाजवाब असर, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप
हर्बल हेयर ऑइल से मसाज करने का तरीका:
सबसे पहले तेल को एक बर्तन या बाउल में छान लें। इसके बाद, अपनी हथेली पर थोड़ा सा तेल लेकर बालों में लगाएं और आगे-पीछे की तरफ़ मालिश करें। फिर बालों के बीच में हल्की हथेली से 4-5 बार थपकी दें। इसके बाद, स्कैल्प पर पीछे की ओर से नीचे से ऊपर की तरफ़ मालिश करें। अब आप अपने दोनों अंगूठों को कानों के ऊपर बंद करें। इसके अपनी ऊंगलियों से आगे की ओर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
दिमाग जैसे दिखनेवाले इस ड्राई फ्रूट का सुबह के समय सेवन करने से मिलेंगे अनगिनत फायदे, कंप्यूटर से भी तेज दौड़ेगा ब्रेन
H3N2 की भयंकर खांसी से छुटकारा दिलाएगा तुलसी का काढ़ा, ऐसे करें सेवन