Hair Care Tips: बाल हमारे शरीर का एक बेहद ही अहम हिस्सा होते हैं। हर कोई अपने बाल घने और मज़बूत करना चाहता है। हालांकि ऐसा करने के लिए लोग इनपर खास काम नहीं करते । लेकिन घने और मुलायम बालों की चाहत सभी की होती है। काले, घने, मुलायम और मजबूत बाल हर शख्स का सपना होता है। सुंदर बाल आपकी खूबसूरती में भी चार-चांद लगा देते हैं। लेकिन आज के वक्त में बेहद कम ही लोग अपने बालों से खुश हैं। किसी को लंबे बालों की चाहत होती है। तो किसी को मज़बूत और घने बालों की। आज हम आप के लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आएं है। जिनसे आप सभी अपने बालों को बेहतरीन बना सकते हैं।
- - अपने बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाने के लिए नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।
- - प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल लें। इस रस को बालों की जड़ों में लगाएं। फर्क जल्द नज़र आएगा।
- - एलोवेरा को बालों में लगाने के साथ-साथ इसका सेवन करने से भी बालों को पोषण मिलता है। ऐसा करने से बाल मज़बूत होते हैं।
- - हफ्ते में दो बार बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें। यह बालों को झड़ने से रोकता है।
- - सोने से पहले रात को जैतून के तेल बालों की मालिश करें। इससे बालों को हर तरह का पोषण मिलता है।
- - नारियल और शीशम के तेल मे गुडहल के फूल का पेस्ट मिलाए और पंद्रह मिनट के लिए लगाकर सिर धो लें।
- - बालों में केले का पेस्ट बनाकर लगाने से बाल मुलायम होते हैं और बालों में चमक आती है।
- - हफ्ते में एक बार एलोवेरा में अंड़ा मिलाकर लगाने से बालों में मज़बूती और शाइनिंग आती है।
- - रीठा और आंवला भी बालों को पोषण देते हैं। इनका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलेगा।
- - अरंडी के तेल में विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर मिलाए और उसे सिर में लगा लें। ये बालों को मज़बूत बनाता है।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें
Latest Lifestyle News