त्वचा की इन 3 स्थितियों में लगाएं ग्लिसरीन, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे
ग्लिसरीन कब लगाना चाहिए: ग्लिसरीन, चेहरे में लंबे समय के लिए नमी को लॉक कर देता है और कई समस्याओं से बचाव में मददगार है।
ग्लिसरीन कब लगाना चाहिए: ग्लिसरीन, जिसे ग्लिसरॉल भी कहा जाता है। एक गंधहीन तरल पदार्थ है जो कि हेल्दी ऑयल से भरपूर है। ये ह्युमेक्टेंट की तरह काम करता है और हवा से पानी खींच सकता है और इसे त्वचा में लंबे समय तक बनाए रख सकता है। इसमें भी ग्लिसरीन दो प्रकार के होते हैं पहले वनस्पति तेलों वाला और दूसरा सिंथेटिक ग्लिसरीन। दोनों ही स्किन के लिए अलग-अलग प्रकार से काम कर सकता है। कैसे, जानते हैं विस्तार से। साथ ही जानेंगे चेहरे के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करें।
ग्लिसरीन कब लगाना चाहिए, जानें 3 स्थितियां-When to use glycerine in hindi
1. जब स्किन लाल हो जाए-Skin redness
जब स्किन लाला हो जाता है तो ग्लिसरीन, स्किन के लिए तेजी से काम आ सकता है। ये असल में, स्किन पोर्स को अंदर से साफ करता है और फिर इसमें ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। साथ ही इसका एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन को शांत करता है और रेडनेस से बचाता है।
प्रग्नेंसी में मतली और उल्टी से हैं परेशान? Morning Sickness को कम करने के लिए खाएं आंवला
2. ऑयली स्किन में-For Oily skin
ऑयली स्किन में आप ग्लिसरीन का लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इस प्रकार की स्किन में ये क्लींजर की तरह काम करता है। ये स्किन पोर्स को साफ करता है और एक्ने जैसी समस्याओं से बचाव में मददगार है।
नाश्ते के बाद और लंच से पहले जरूर खा लें ये 4 फूड्स, वेट लॉस में तेजी से मिलेगी मदद
3. स्किन में खुजली होने पर-For Itching
स्किन में खुजली होने पर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं। ये जलन और खुजली को कम करने के साथ स्किन में अंदर से राहत पहुंचाता है।
चेहरे के लिए कैसे करें ग्लिसरीन का इस्तेमाल-How to use glycerine for skin
चेहरे के लिए ग्लिसरीन का आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि पहले तो आप गुलाब जल लें और इसमें ग्लिसरीन मिला लें। फिर इसे अपनी स्किन पर लगा लें। ऐसे ही रहने दें या मन हो तो कुछ समय बात ठंडे पानी से वॉश कर लें।