A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Glowing Skin Face Packs: चेहरे पर लाना चाहते हैं चांद सा निखार, तो आज ही लगाएं फल और सब्जियों से बने फेस पैक

Glowing Skin Face Packs: चेहरे पर लाना चाहते हैं चांद सा निखार, तो आज ही लगाएं फल और सब्जियों से बने फेस पैक

Glowing Skin Face Packs: क्या आप भी लाना चाहते हैं अपने चेहरे पर निखार, तो आज ही घर पर बनाएं फल और सब्जियों से बने फेस पैक...।

Glowing Skin Face Packs- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Glowing Skin Face Packs

Highlights

  • घर पर बने फेस पैक से चेहरे को बनाएं चमकदार
  • आलू के पेस्ट से चेहरे पर आता है शानदार निखार

Glowing Skin Face Packs: चेहरे की सुंदरता भला किसे पसंद नहीं होती। हर किसी को अपना चेहरा चमकता हुआ अच्छा लगता है। लेकिन आज के दौर में भागदौड़ से भरी ज़िंदगी के चलते अपनी स्किन का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो गया है। इसलिए लोग घर बैठे ही कम मेहनत में अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं। ऐसा मुमकिन है यदि आप अपनी डाइट में थोड़े बदलाव कर लें। साथ ही महज़ कुछ फलों और सब्जियों के फेस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर निखार आ सकता है। चलिए जानते हैं फेस पैक बनाने का तरीका - 

सेब फेस पैक

  1. - सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें, शहद के साथ इसे पीस लें।
  2. - चेहरे को साफ करने के बाद इस पैक 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें 
  3. - 15 मिनट बाद इस पैक को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। 

Image Source : freepikGlowing Skin Face Packs

Hair Care Tips: बारिश के सीज़न में ऐसे बनाएं बालों को जड़ों से मजबूत, डैंड्रफ और हेयर फॉल से भी मिलेगा छुटकारा

टमाटर फेस पैक

  1. - टमाटर के छिलके अलग करके इसे अच्छे पीस लें। 
  2. - इसमें हल्दी और दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
  3. - अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  4. - सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
  5. - सिर्फ टमाटर के रस को भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। 

आलू फेस पैक

  1. - आलू को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। 
  2. - आलू के पेस्ट में नींबू का रस भी मिला लें।
  3. - इस पेस्ट तो चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  4. - आलू के पेस्ट को आप टेनिंग के लिए भी यूज़ कर सकते हैं। 

Lips care tips: काले होंठों को बनाए गुलाबी और खूबसूरत, अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

बेसन फेस पैक

  1. - बेसन को चेहरे पर लगातार लगाते रहने से चेहरे पर निखार आता है। 
  2. - बेसन में गुलाब जल या कच्चा दूध मिलाकर पैक बनाएं।
  3. - चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर नॉर्मल पानी से धो लें। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें 

Beauty Tips: डार्क सर्कल्स की समस्या को घर बैठे करें दूर , आज ही अपनाएं ये घरेलू उपाय

Latest Lifestyle News