सरसो का तेल सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है इसलिए ज़्यादातर लोग सरसों का इस्तेमाल तेल के रूप में खाना बनाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सरसों का बीज आपकी स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है। बता दें, बेसन और हल्दी के उबटन की तरह, सरसों का उबटन भी स्किन को कई फायदे देता है। लोग साफ और चमकता चेहरा पाने के लिए भी स्किन केयर में सरसों का इस्तेमाल करते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वची की डेड स्किन को आसानी से साफ किया जा सकता है। इस उबटन को घर पर बनाना भी बहुत आसान है। चलिए जानते हैं इसके फायदे और घर पर कैसे बनाएं?
स्किन की इन समस्याओं से मिलता है छुटकारा:
-
डेड स्किन का करे सफाया: सरसों उबटन एक बेहतरीन आयुर्वेदिक स्किन एक्सफोलिएटर है। यह चमकदार त्वचा पाने में मदद करता है। सरसों के बीज त्वचा से सभी अतिरिक्त तेल को हटाते हैं और त्वचा को फिर से उसकी ताजगी से भर देते हैं। इतना ही नहीं सरसों उबटन धीरे-धीरे मृत त्वचा और टैनिंग को भी हटाता है।
-
कील-मुंहासे और ब्लैकहेड्सम करे दूर: अगर आपकी स्किन पर मुंहासे बहुत ज़्यादा है तो उससे छुटकारा पाने के लिए सरसों का पेस्ट अपनी स्किन पर लगाएं। इसमें एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासे, ब्लैकहेड्स और खुजली की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।
-
रिंकल्स करे कम: सरसों का उबटन लगाने से झाई और झुर्रियों की समस्या पर भी लगाम लगती है। इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने के साथ ही दाग-धब्बे साफ करने में भी मदद करता है।
कैसे बनाएं सरसों का उबटन?
जरूरत के अनुसार पीली सरसों लें। इसे सिलबट्टे पर दरदरा पीस लें। इसका पेस्ट बनाने के लिए इससें सरसों का तेल और चुटकीभर हल्दी डालें। आपका सरसों का उबटन तैयार है। सप्ताह में 1-2 बार इसका प्रयोग करने से त्वचा संबंधी कई लाभ मिलेंगे।
Latest Lifestyle News