बेदाग़ और निखरी त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती है। लेकिन बढ़ते प्रदूषण, गलत खान-पान और अनियमित जीवनशैली की वजह से हमारा चेहरा दाग धब्बों का अड्डा बन जाता है। आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं। ऐसे में स्किन की इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए लोग सलॉन जाकर कई तरह के महंगे महंगे फेशियल कराते हैं। लेकिन कुछ दिनों के बाद स्किन की हालत फिर से खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी नामक एक अचूक देसी नुस्खा लेकर आए हैं। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन की इन तमाम परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं आप अपने चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी का यह फेस पैक कैसे बनाएं?
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक सामग्री (Multani Mitti Face Pack Ingredients)
1 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच हल्दी, 1 बड़े चम्मच दही, रोज़ वॉटर की बूंदें
मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन को अंदर से नरिश कर ठडंक प्रदान करती है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में मौजूद डर्ट और एक्स्ट्रा ऑइल भी खत्म हो जाते हैं। हल्दी में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुड़ आपकी स्किन से पिंपल्स और एक्ने को भी दूर कर दाग धब्बों को भी हटाती है। दही आपकी स्किन को डीप क्लेन्ज़िंग करता है। वहीं रोज़ वाटर आपकी स्किन को मॉइस्चराइज़ कर पोषण देता है।
कैसे बनाएं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक (How to make multani mitti face pack)
-
पहला स्टेप: मुतानी मिटटी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें। अब इस बाउल में आप 1 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच हल्दी, 1 बड़े चम्मच दही, रोज़ वॉटर की बूंदें छिडकन। अब इन सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं।
-
दूसरा स्टेप: अब जबकि फेस पैक एकदम स्मूथ हो गया है तो आप इसे अपने चेहरे पर ब्रश या हाथों की मदद से लगाएं। आप इस पैक को पनि गर्दन पर भी लगा सकते हैं।इससे वहां का टैन हट जाएगा।
-
तीसरा स्टेप: आखिरी में, 15 मिनट बाद आप इस फेस पैक को सादे पानी सेधोएं और कॉटन के साफ़ कपड़े से पोछें। इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
Latest Lifestyle News