एलोवेरा हर सीजन में बालों और त्वचा को फायदा पहुंचाता है। इन दिनों कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो अच्छा होगा कि आप फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। बालों के लिए घर पर ताजा एलोवेरा जेल से हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। एलोवेरा बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। बालों को रूखेपन से बचाने के लिए एलोवेरा जेल मदद करता है। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। जो बालों की डीप कंडीशनिंग करते हैं और इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प की समस्याओं को कम करते हैं। आज हम आपको सिर्फ 1 चम्मच एलोवेरा जेल से हेयर सीरम बनाना बता रहे हैं। जानिए कैसे बनाते हैं एलोवेरा जेल से हेयर सीरम?
एलोवेरा जेल से बनाएं हेयर सीरम
हेयर सीरम बनाने के लिए आपको 1 चम्मच फ्रेश एलोवेरा का जेल लेना है। इसमें करीब 2 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच बादाम का तेल, 4- 5 बूंद टी ट्री ऑयल मिक्स करना है। ध्यान रखें सीरम ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए। अगर ज्यादा थिक और ऑयली सीरम लगे तो आप गुलाबजल की मात्रा बढ़ा सकते हैं। तैयार मिक्स को किसी बोतल में डालें और सोने से पहले बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें। अब सुबह नॉर्मल पानी से बालों को धो लें। कुछ दिनों तक इस सीरम का उपयोग करते रहें बालों में काफी फर्क नज़र आने लगेगा।
एलोवेरा जेल हेयर सीरम के फायदे
दरअसल एलोवेरा जेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो सिर में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल से बना सीरम लगाने से बालों में डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है। अगर बाल दोमुंहे हो रहे हैं तो भी ये सीरम फायदेमंद साबित होगा। खास बात ये है कि ये सीरम एकदम नेचुरल और कैमिकल फ्री बै। इससे बालों को किसी तरह का डैमेज नहीं होता है। एलोवेरा सीरम को बालों पर लगाने से बाल स्वस्थ और मजबूत बनते हैं।
Latest Lifestyle News