अगर आपको ग्लॉसी स्किन की चाहत है तो आप ये स्किन बहुत ही आसानी से पा सकते हैं। ग्लॉसी स्किन पाने के लिए अपनी डेली लाइफ में एलोवेरा को शामिल करें। रोज़ाना रात को सोने से पहले आप एलोवेरा जेल लगाएं। इससे आपकी स्किन में बेहतरीन निखार मिलेगा। दरअसल, एलोवेरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके चेहरे को जवां रखने में मदद करते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल स्क्रब, मेकअप रिमूवर, मॉइश्चराइजर, एंटी एजिंग क्रीम के रूप में कर सकते हैं। साथ ही एलोवेरा आपकी स्किन को शाइनिंग भी देता है। चलिए आपको बताते हैं ग्लॉसी स्किन के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करना है?
एलोवेरा और नारियल का मिश्रण है कारगर
रोज़ाना रात कोस ओने से पहले एलोवेरा तेल मिक्स करें और इसे अपनी स्किन पर लगाएं। इससे आपकी स्किन को कई फायदे होंगे। दरअसल एलोवेरा में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण जैसे बीटा-कैरोटीन, विटामिन सी और विटामिन इ मौजूद होते हैं जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं वहीं दूसरी ओर नारियल तेल सुपर-मॉइस्चराइजिंग है। यह नरम और कोमल रखने के लिए स्किन में गहराई से प्रवेश करता है। इसके साथ ही इसमें एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो माइक्रोबियल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। एलोवेरा और नारियल के तेल का पैक लगाने से त्वचा में कसाव आता है। जिससे झुर्रियों की समस्या नहीं होती है।
ऐसे बनाएं नारियल तेल और एलोवेरा क्रीम
एक पैन में आधा कप नारियल तेल डालकर गर्म करें। इसमें आधा कम एलोवेरा जेल डाल दें। इसके बाद इसे धीमी आंच में 20-25 मिनट पकने दें। जब एलोवेरा काला पड़ने लगे तो गैस बंद कर दें। ठंडा हो जाने के बाद उसे किसी कंटेनर में भर लें। रात को सोने से पहले इस क्रीम को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और अपने चेहरे को बिना धोए सो जाएँ। सुबह उठकर अपना स्किन साफ़ पानी से धोएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन की रंगत साफ़ हो जाएगी।
Latest Lifestyle News