A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य संतरे और गुलाब की पंखुड़ियों से बने फेसपैक से निखर जाएग आपका चेहरा, जानें इसे बनाने का तरीका

संतरे और गुलाब की पंखुड़ियों से बने फेसपैक से निखर जाएग आपका चेहरा, जानें इसे बनाने का तरीका

स्किन का बेहतरीन ख्याल रखने के लिए ज़रूरी नहीं है कि आप महंगे महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्टस का इस्तेमाल करें। आप घरेलू नुस्खे से भी अपनी स्किन कि केयर कर सकते हैं।

face pack- India TV Hindi Image Source : SOCIAL face pack

स्किन की देखभाल के लिए अक्सर लोग महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उसके बाद भी लोगों के चेहरे पर निखार नहीं आता है।इस मौसम में हमें अपने चेहरे की एक्स्ट्रा देखभाल करनी पड़ती है।अगर आप अगर आप नहीं चाहते इस मौसम में आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या हो तो इन कुछ असरदार नुस्खों को जरूर फॉलो करें।आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिससे आप इस मौसम में स्किन के रूखेपन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं, अपनी स्किन की बेहतरीन देखभाल के लिए आप दादी नानी के ज़माने के घरेलू नुस्खे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी स्किन की केयर के लिए आप संतरे के छिलके और गुलाब की पंखुड़ियों से फेसपैक बनाएं। ये फेसपैक आपकी ड्राई और डैमेज स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। चलिए आपको बताते हैं आप ये फेस पैक कैसे बनाएं

कैसे बनाएं फेसपैक?

फेसपैक बनाने के लिए संतरे का छिलका लें और उतने ही अमाउंट में गुलाब की पंखुड़ियाँ लें। अब इन्हें धूप में सुखाएं। ज़ब ये पूरी तरह सुख जाए तो इसे मिक्सचार जार में डालकर एकदम बारीक ग्राइंड कर लें। सब इस पाउडर में बेसन और हल्दी मिक्स करें। आपका फेसपैक तैयार है। अब इसे एक डिब्बे में भरकर स्टोर करें। अब आप इसे ज़ब चाहे तब लगा सकते हैं। इस फेसबुक पैक को लगाने से पहले इसमें आधा चम्मच शहद मिक्स करें. इसे लगाने से ड्राइ स्किन से आपको छुटकारा मिलेगा।

Latest Lifestyle News