A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Face Care Tips: चेहरे से हटाएं अनचाहे बाल, घर पर बनाएं ये उबटन, मिलेगी चमकदार त्वचा

Face Care Tips: चेहरे से हटाएं अनचाहे बाल, घर पर बनाएं ये उबटन, मिलेगी चमकदार त्वचा

Face Care Tips:खूबसूरत चेहरे पर अनचाहे बाल किसी को पंसद नहीं होते हैं। खासतौर पर महिलाओं को तो कतई अपने चेहरे पर बाल रखना पसंद नहीं है।

indiatv- India TV Hindi Face Care Tips

Face Care Tips: चेहरे पर बाल किसे पसंद होता है। महिलाएं इसके लिए हर महीने पार्लर जाकर फेशियल, रिमूवल क्रीम या थ्रेडिंग के जरिए अपने अनचाहे बालों को हटवाती हैं। लेकिन कुछ महिलाओं की स्किन काफी सेंसिटिव होती है ऐसे में उनके लिए शेविंग या थ्रेडिंग उनकी त्वचा को काफी क्षति पहुंचाती है। साथ ही इस कारण दाने भी निकल जाते है या चेहरा लाल पड़ जाता है। चालिए आज जानते किन घरेलू उपाय से अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।

 उबटन बनाने के लिए सामग्री

  1. 1 चम्मच बेसन 
  2. 1 चम्मच गेंहू का आटा
  3. एक चौथाी चम्मच हल्दी
  4. 1 चम्मच नारियल का तेल
  5. थोड़ा सा दूध

हल्दी

हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को कई समस्याओं से बचाने में मदद करते हैं। 

बेसन 

बेसन क्लींजिंग का काम करता है। बेसन त्वचा से गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह मुंहासे, सनटैन और दाग-धब्बे जैसी कई स्किन की समस्याओं को हटाने में मदद करता है। 

Hair Care Tips: बाल झड़ रहे हैं और समय से पहले हो रहे हैं सफेद? बस 2 चम्मच कॉफी है काफी

नारियल का तेल 

नारियल के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कि ड्राई और सुस्त त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। 

दूध

दूध का इस्तेमाल करने से स्किन टाइट होती है। साथ ही दूध में मौजूद लैक्टोज, जिंक, प्रोटीन, वसा, कैल्शियम और विटामिन-ए और बी-12 जैसे पोषक तत्व आपकी स्किन में अब्जॉर्ब होंगे, जिससे स्किन मॉइस्चराइज होगी और ग्लो बढ़ेगा। 

Face Care Tips: चेहरे पर हो गए है दाग तो बस बेसन में मिलाएं ये खास चीजें, होगा निखार

Latest Lifestyle News