A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Face Care Tips: घर पर बैठे ही पाएं पार्लर जैसा निखार, फेशियल के लिए इन घरेलू चीज़ों का करें इस्तेमाल

Face Care Tips: घर पर बैठे ही पाएं पार्लर जैसा निखार, फेशियल के लिए इन घरेलू चीज़ों का करें इस्तेमाल

Face Care Tips: अब घर पर बैठे ही पाएं पार्लर जैसा निखार। घर में आसानी से पाई जाने वाली चीज़ों के इस्तेमाल से हम अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं।

Face Care- India TV Hindi Image Source : PIXABAY Face Care

Face Care Tips: अक्सर हमें कहीं जाने से पहले अपने चेहरे को लेकर कई सारी शिकायत रहती है। अपना मुर्झाया हुआ चेहरा किसी को भी पसंद नहीं आता है। कई दफा तो हम केवल इसी लिए अपने प्लान कैसिंल कर देते हैं क्योंकि हमें अपना चेहरे पर काफी काम करने की ज़रूरत लगती है। लेकिन वक्त की कमी के चलते पार्लर भी जाना संभव नहीं होता। ऐसे में न जाना ही बेहतर ऑप्शन लगता है। लेकिन अब आपको अपना कोई भी प्लान कैसिंल करने की ज़रूरत नहीं है। अब आप मिनटों में ही घर पर फेशियल कर सकती हैं। कैसें, चलिए जानते हैं। 

क्‍लींजिंग

  •  - सबसे पहले एलोवेरा जेल/शहद से त्‍वचा को अच्छे साफ कर लें। 
  • - इस के बाद अपने चेहरे को गीला करें और फिर अपनी हथेली पर थोड़ा एलोवेरा जेल लें। 
  • -  एलोवेरा को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं। 
  • - 2-3 मिनट तक मसाज करने के बाद एलोवेरा जेल को साफ गीले कपड़े से साफ कर लें। 
  • - ऐसा करने से चेहरे पर लगी सारी डस्ट साफ हो जाएगी।

Hair Care Tips : क्या आप भी चाहते हैं चमचमाते और घने बाल, तो आज ही नारियल के तेल में इन चीज़ों को मिलाकर करें इस्तेमाल

स्‍क्रबिंग 

  • -  शहद, चीनी और एलोवेरा जेल को आपस में मिलाएं और इससे स्क्रब करें।
  • -  एक दो मिनट के लिए अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • - फिर इसे भी गीले कपड़े से साफ कर लें।

फेस पैक

  • - हल्दी, बेसन, दूध और शहद का उपयोग करके फेस पैक बनाएं ।
  • - सभी चीज़ों को अच्छे से मिलाने के बाद साफ चेहरे पर लगाएं।
  • - फेस पैक के अच्छे सूख जाने के बाद इसे साफ पानी से धो लें।

Skin Care: सोने से पहले इस तेल को लगाने से आपके चेहरे पर आएगा गजब का निखार, अन्य समस्याएं भी होंगी दूर

टोनिंग

  • - कॉटन बॉल की मदद से गुलाब जल को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

मॉइश्चराइज

  • - एलोवेरा जेल और बादाम के तेल से त्‍वचा को मॉइश्चराइज करें।

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें

 

 

Latest Lifestyle News