A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य नेचुरल कंडीशनर है अंडा, ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो लौट आएगी बालों की खोई हुई चमक

नेचुरल कंडीशनर है अंडा, ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो लौट आएगी बालों की खोई हुई चमक

अगर आप भी कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर थक चुके हैं और ढंग का रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो एक बार आप अंडे से बना यह मास्क ज़रूर आज़माएं।

Egg hair mask - India TV Hindi Image Source : SOCIAL Egg hair mask

चमचमाते और फ्रिज फ्री बाल किसे नहीं पसंद हैं ? हर महिला हर पुरुष सिल्की बालों की चाहत रखते है। फ्रिजी हेयर से लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे बालों से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे से महंगे कंडीशनर, शैम्पू हेयर हेयर मास्क प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बालों का रूखापन कम होने की बजाय और ज़्यादा हो जाता है। अगर आप भी कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर थक चुके हैं और ढंग का रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो एक बार आप अंडे से बना यह मास्क ज़रूर आज़माएं।

अंडा है फायदेमंद

फ्रिज़ी हेयर से छुटकारा दिलाने में अंडा बेहद फायदेमंद है। इसमें प्रोटीन, विटामिन, खनिज और बायोटीन पाया जाता है जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं। अंडे की सफेदी का इस्तेमाल ऑयली बालों के लिए किया जा सकता है। वहीं अंडे की जर्दी रूखे बालों को पोषण देने और उन्हें चमकदार और झड़ने से रोकने के लिए बेहतर होती है। इससे हेयर फॉल को रोका जा सकता है साथ ही यह बालों को शाइनी बनाने में असरदार है।

ऐसे बनाएं अंडे का मास्क

अंडे को फोड़कर उसे अच्छी तरह फेंट लें और फिर उसे अपने गीले बालों पर लगाकर कुछ समय के लिए रखें। जब बाल हल्के सुख जाएं तब उन्हें किसी शैम्पू से धोएं। दोने के बाद बालों को सुखी तौलियों में लपेट लें। जब बाल सुख जाएँ तब इनकी चमक देखने लायक होगी।

अंडा और ऑलिव ऑइल

फ्रिज़ी बालों के लिए एक कटोरे में 2 अंडे का पीला भाग लें और उसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें। इस मिश्रण में थोड़ा पानी भी डाला जा सकता है। इसे उंगलियों या ब्रश से बालों की जड़ों में और जो बच जाए उसे सिरों तक लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद बालों को धोकर साफ कर लें। हफ्ते दस दिन में एक बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है।

अंडा और दही

दही के साथ बनाया गया यह हेयर मास्क बालों को सोफ्टनेस देता है। हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस डालें और एक अंडा मिलाएं। इस मास्क को बालों पर एक घंटा लगाए रखने के बाद शैंपू से सिर धो लें। बाल मुलायम हो जाएंगे।

शैम्पू में ये दो चीज़ें मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं, मिलेगा हेयर फॉल, डैंड्रफ और इची स्कैल्प से छुटकारा

 

 

Latest Lifestyle News