A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य ये सब्जियां गायब कर देंगी आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल, ऐसे करें इस्तेमाल

ये सब्जियां गायब कर देंगी आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल, ऐसे करें इस्तेमाल

Home Remedies For Dark Circles: आंखों के नीचे पड़ने वाले काले और डार्क सर्कल आपकी खूबसूरती में ग्रहण लगा सकते हैं। आप किचन में मिलने वाली सब्जियों के इस्तेमाल से अपने डार्क सर्कल आसानी से हटा सकते हैं। जानिए डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय।

Dark Circles- India TV Hindi Image Source : FREEPIK डार्क सर्कल हटाने के उपाय

आजकल बढ़ता तनाव, कंप्यूटर पर घंटों काम करना और खाने में न्यूट्रिशन की कमी होने लोगों को आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने लगे हैं। पहले उम्र बढ़ने पर ही लोगों को ये समस्या हुआ करती थी, लेकिन अब युवाओं की आंखों के नीचे भी काले गड्ढ़े नजर आने लगे हैं। डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं। ये चेहरे की खूबसूरत में दाग से कम नहीं हैं। हालांकि मार्केट में ऐसी कई क्रीम और सीरम मिलते हैं जिनसे डार्क सर्कल कम करने का दावा किया जाता है। हालांकि इन कैमिकल्स वाले प्रोडक्ट का फायदा कम साइडइफेक्ट ज्यादा होता है। ऐसे में आप रसोई में पाई जाने वाली कुछ सब्जियों के इस्तेमाल से डार्क सर्कल आसानी से कम कर सकते हैं।

क्यों होते हैं डार्क सर्कल (Causes Of Dark Circles)

सबसे पहले आपका ये जानना जरूरी है कि आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने के पीछे क्या वजह है। आंखों के नीचे काला घेरा होने यानि डार्क सर्कल होने के कई कारण हो सकते हैं। कुछ लोगों को ज्यादा तनाव लेने की आदत होती है। उनकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनने लगते हैं। कई बार नींद सी समस्या से भी ऐसा होता है। कुछ लोगों के हार्मोन्स में परिवर्तन होने पर डार्क सर्कल हो जाते हैं। अगर आप हेल्दी लाइफस्टाल नहीं जीते तो आपको डार्क सर्कल हो सकते हैं। वहीं हेरेडेट्री भी वजह हो सकती है।

डार्क सर्कल हटाने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Dark Circles)

  1. डार्क सर्कल पर लगाएं टमाटर- सभी के घरों में टमाटर आसानी से मिल जाता है। पूरे साल टमाटर का सीजन होता है। आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे को कम करने के लिए टमाटर का उपयोग करें। टमाटर नेचुरल तरीके से डार्क सर्कल को खत्म करने का काम करता है। टमाटर स्किन पर लगाने से त्वचा कोमल और फ्रेश बनती है। आप टमाटर के रस में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें और लगाएं। इससे आपको कुछ ही दिनों में फायदा मिल जाएगा।
  2. डार्क सर्कल हटाने के लिए आलू-  सब्जियों का राजा आलू डार्क सर्कल दूर करने में भी असरदार साबित होता है। रोजाना आलू का रस लगाने से डार्क सर्कल को कम किया जा सकता है। इसके लिए आप आलू के रस में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला लें और कॉटन से आंखों के नीचे लगाएं। ऐसा करने से आपके काले घेरे समाप्त हो जाएंगे। 
  3. डार्क सर्कल हटाने के संतरा उपाय- आप इसके लिए संतरे के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे के छिलकों को सुखा लें और पीस लें। इस पाउडर में गुलाब जल मिक्स करें और काले घेरे पर लगा लें। इससे डार्क सर्कल आसानी से खत्म हो जाएंगे।

 

Latest Lifestyle News