गर्मी, धूप, धूल और पसीने के कारण अक्सर हमारे बाल बेजान और ड्राई नजर आने लगते हैं। इसके अलावा आजकल लोग तेल लगाने से बचते हैं जो हेयर फॉल और ड्राई हेयर का बड़ा कारण है। बालों में तेल न लगाने के कारण हाइड्रेशन की कमी होती है जिससे ड्राईनेस पैदा होती है। ऐसे में बेजान बालों में जान लाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे बालों की रंगत बढ़ती है और बालों का झटना भी कम हो जाता है। आज हम आपको ऐसी दो चीजें दही और कॉफी के फायदों के बारे में बता रहे हैं जो बालों को एकदम सॉफ्ट और सिल्की बनाने का काम करेंगी। दही और कॉफी को मिलाकर लगाने से न सिर्फ टैक्सचर बेहतर बनाता है, बल्कि इससे बालों का सफेद होना भी कम हो जाता है। ये दोनों चीजें मेलेनिन बढ़ाने के साथ स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। जानिए कैसे इस्तेमाल करें?
बालों में कैसे करें दही और कॉफी का इस्तेमाल
दही एक नेचुरल पावरफुल कंडीशनर है, जो बालों को मुलायम बनाने का काम करता है। कॉफी के साथ दही मिलाने से बाल रेशमी और चिकने हो सकते हैं। इसके लिए आपको दही और कॉफी को मिलाकर एक हेयरपैक तैयार करना है।
- सबसे पहले 1 कप नॉर्मल ताजा दही लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर और नींबू के रस की कुछ बूंदें डाल दें।
- अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से फेंट लें और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
- इस मास्क को बालों की जड़ों पर लगाएं और 30 से 40 मिनट के लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने पर बालों को सादा पानी से बिना शैंपू के वॉश कर लें।
बालों में दही और कॉफी लगाने के फायदे
- बालों में दही और कॉफी लगाने से चमक बढ़ती है।
- दही और कॉफी बालों को हाइड्रेट करने का काम करती है।
- दही बालों को अंदर से पोषित करने का काम करती है।
- गर्मी में रूखे बालों में दही लगाने से बालों में नमी पहुंचती है।
- कॉफी और दही पैक लगाने से बालों का टैक्सचर अच्छा होता है।
- इसके अलावा ये चीजें स्कैल्प के लिए भी फायदेमंद साबित होती है।
- दही और कॉफी बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन को कम करती हैं।
- ये चीजें कोलेजन और मेलेनिन बूस्टर का भी काम करती है।
- जिससे बालों के सफेद होने की समस्या भी धीरे-धीरे कम हो जाती है।
- इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में 1-2 बार जरूर लगाएं।
Latest Lifestyle News