एलोवेरा जेल में विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी12, फैटी एसिड और अमीनो एसिड जैसे तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। अगर आप एलोवेरा जेल को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं, तो आप अपने बालों को मजबूत, मुलायम और चमकदार बना सकते हैं। लेकिन क्या आप एलोवेरा जेल को इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में जानते हैं?
कैसे करना चाहिए इस्तेमाल?
अगर आप अपनी हेयर हेल्थ को इम्प्रूव करना चाहते हैं, तो आपको एलोवेरा जेल को अपने बालों और अपनी स्कैल्प पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लेना चाहिए। क्या आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है कि आपको कितनी देर तक एलोवेरा जेल को अप्लाई करके रखना है? बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप लगभग आधे घंटे के लिए एलोवेरा जेल को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाकर रख सकते हैं। अगर आप चाहें तो रातभर के लिए भी एलोवेरा जेल को अपने बालों पर अप्लाई करके रख सकते हैं।
गौर करने वाली बात
अगर आप अपने हेयर केयर रूटीन में फ्रेश और केमिकल फ्री एलोवेरा जेल शामिल करते हैं, तभी आपकी हेयर हेल्थ को सुधारा जा सकता है। इसलिए आप घर पर भी एलोवेरा का पौधा लगा सकते हैं। एक कटोरी में थोड़ा सा फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लीजिए और फिर एक हफ्ते में दो बार इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर लीजिए।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
सर्दियों में अक्सर बाल रूखे-बेजान हो जाते हैं। एलोवेरा जेल आपके बालों को पोषण और नमी देने में कारगर साबित हो सकता है। अगर आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। एलोवेरा जेल को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाने के बाद आपको अपने बालों में केमिकल बेस्ड कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महज कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
Latest Lifestyle News