A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Winter Lip Care Tips: ठंड में स्किन के साथ होंठ भी हो जाते हैं रूखे, इन टिप्स के साथ करें देखभाल

Winter Lip Care Tips: ठंड में स्किन के साथ होंठ भी हो जाते हैं रूखे, इन टिप्स के साथ करें देखभाल

Winter Lip Care: चेहरे की तरह ही होंठ को भी सुंदर और मुलायम बनाए रखना जरूरी होता है। खासकर ठंड के मौसम में होंठ ड्राई और काले पड़ जाते हैं। इसके लिए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे

होंठ की देखभाल- India TV Hindi Image Source : SOURCE होंठ की देखभाल

ठंड की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में आपको स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। लोग ठंड में स्किन की खूब केयर करते हैं, लेकिन होंठों पर ध्यान नहीं देते। जबकि अगर होंठ फटे हों या काले पड़ गए हों तो यह आपके चेहरे की पूरी खूबसूरती बिगाड़ सकता है। इसलिए ठंड में चेहरे के साथ ही अपने होंठ का भी ध्यान रखना न भूलें। स्किन के साथ ही ठंड में होंठ को भी खास देखभाल की जरूरत पड़ती है। क्योंकि इस मौसम में होंठ ड्राई होकर फटने लगते हैं। कभी-कभी तो इससे खून भी निकलने लगते हैं और दर्द भी होता है। लेकिन इस बार ठंड में न ही आपके होंठ फटेंगे और न ड्राई होंगे। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो होंठ को खबसूरत और कोमल बनाए रखने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

इस एक तरीके से होंठ होंगे मुलायम

होठों की देखभाल के लिए एक्सफोलिएट बहुत जरूरी होता है। एक्सफोलिएट स्किन की बाहरी परत से मृत कोशिकाओं को हटाने की प्रकिया को कहा जाता है। इसके लिए मार्केट में भी कई तरह के स्क्रब मिलते हैं। आप मार्केट के स्क्रब या फिर घर पर बनाए हुए प्राकृतिक स्क्रब के इस्तेमाल से एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इससे आपके होंठ मुलायम और हेल्दी होंगे और किसी तरह का साइड-इफेक्ट्स भी नहीं होगा।

घर पर ऐसे बनाएं लिप के लिए स्क्रब

आप ब्राउन शुगर और नींबू से भी होंठों पर स्क्रब कर सकते हैं। इसके अलावा चावल के आटे से भी स्क्रब किया जा सकता है। लिप्स की डेडस्कीन को हटाने के लिए स्क्रब के बाद टूथब्रश या फिर किसी कॉटन की मदद से इसे धीरे रगड़ कर साफ करें। फिर लिप्स को पानी से धोकर अच्छा मॉस्चराइजर लगा दें। आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, जैतून और बादाम का तेल भी लगा सकते हैं।

Bed Bugs Home Remedies: खटमल के आतंक से हो गए हैं परेशान, तो इन आसान घरेलू उपायों से करें उनका सफाया

 लिप्स के लिए जरूरी टिप्स

  1. डिहाईड्रेशन की वजह से भी होंठ फटने लगते हैं। इसके लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं। इससे होंठ हाइड्रेट रहेंगे और ड्राई भी नहीं होंगे।
  2. होंठ पर हमेशा ही अच्छी कंपनी का लिपस्टिक लगाएं। साथ ही लिपस्टिक लगाने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।
  3. बहुत से लोग होंठ ड्राई होने पर अपने जीभ से लिप को बार-बार चाटते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।
  4. सोने से पहले चेहरे के साथ ही होंठ का मेकअप जैसे कि लिपस्टिक को हटा दें।
  5. सोने से पहले होंठों को हाईड्रेड करने के लिए नारियल तेल या बादाम के तेल से मालिश करें।
  6. ठंड के मौसम में होंठो को हमेशा मुलायम रखने के लिए कम से कम दिन में 3-4 बार लिप बाम लगाना चाहिए।
  7. आप होंठों की बेहतर देखभाल और गुलाबी रंग के लिए एलोवेरा जेल और गुलाब जल भी लगा सकते हैं।

Hair Care Tips: सर्दियां आते ही डैंड्रफ कर रहा है परेशान? अंडे का इस तरह से इस्तेमाल कर पाएं छुटकारा

Beauty Tips: पैरों को सुन्दर बनाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स, बनेंगे मुलायम और खूबसूरत

Dark Circle: आंखों के नीचे डार्क सर्कल से न हों परेशान, राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपचार

Latest Lifestyle News