A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बालों को घना बनाने के लिए कौन से तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, इस तरह अंदर से मजबूत हो जाएंगे बाल

बालों को घना बनाने के लिए कौन से तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, इस तरह अंदर से मजबूत हो जाएंगे बाल

Oil For Hair Growth: बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए कई तरह के तेल मार्केट में मिलते हैं। जानिए बालों को घना और लंबा बनाने के लिए कौन का तेल का इस्तेमाल करना चाहिए और हफ्ते में कितनी बार तेल लगाना चाहिए?

Hair Oil- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Hair Oil

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए तेल लगाना जरूरी है। हालांकि आप कौन सा तेल इस्तेमाल कर रहे हैं ये भी ध्यान देने वाली बात है। पहले मम्मी, दादी और नानी रोज हमारे बालों में तेल लगाती थीं। जिससे बालों को जरूर पोषण मिलता था और बाल स्वस्थ और हेल्दी बनते थे। लेकिन आजकल ड्राई बालों का चलन है। बालों पर शायद ही तेल लगाए कोई नजर आता होगा। कुछ लोग कभी शैंपू से पहले ऑयल जरूर लगा लेते हैं। इससे बालों में पोषण की कमी हो जाती है जिससे बालों की लंबाई पर भी असर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि बाल लंबे हों तो जानिए कौन से तेल का इस्तेमाल करना चाहिए?

बालों को घना बनाने के लिए तेल

  1. नारियल तेल (Coconut oil)- लंबे और घने बालों की चाहत है तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इससे बालों को घना, लंबा और मजबूत बनाया जा सकता है। नारियल के तेल को बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए भी असरदार माना जाता है। इससे बाल वाकई बढ़ते और मजबूत होते हैं। हफ्ते में कम से कम 2-3 बार नारियल के तेल का इस्तेमाल जरूर करें। हथेली पर 2 चम्मच नारियल का तेल लेकर स्कैल्प और बालों की जड़ों पर अच्छी तरह मसाज करें। इससे बाल मॉइस्चराइज होंगे। सूखे बालों की मरम्मत करने में नारियल का तेल मदद करता है।

  2. भृंगराज का तेल (Bhringraj oil)- घने बालों के लिए भृंगराज का तेल भी फायदेमंद होता है। भृंगराज तेल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसेस बालों की लंबाई बढ़ती है। भृंगराज के तेल में कई पोषण तत्व भी पाए जाते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण है। बालों को घना बनाने के लिए सदियों से इस तेल का इस्तेमाल किया जाता रहा है। भृंगराज तेल लगाने से बालों की लंबाई बढ़ती है। इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है। इससे बालों ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं। जिससे बाल मजबूत, स्वस्थ बनते हैं।

  3. शिकाकाई तेल (Shikakai Oil)- शिकाकाई का तेल बालों पर लगाने से बाल घने और लंबे बनते हैं। ये एक नेचुरल क्लींजर, कंडीशनर और डिटैंगलर का काम करता है। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। डैंड्रफ रोकने में भी मदद मिलती है। शिकाकाई में सैपोनिन होता है जो नेचुरल फोमिंग एजेंट होते हैं। इससे सिर की गंदगी, तेल कम होता है। शिकाकाई बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करता है और मुलायम बनाता है। इसमें विटामिन ए, सी और ई होता है जो बालों को भरपूर पोषण देता है।

 

Latest Lifestyle News