मलाई-मक्खन से चिकने हो जाएंगे हाथ-पैर, नहीं पड़ेगी पेडीक्योर-मैनीक्योर की जरूरत
Dry Skin Remedies: सर्दियों में अगर आपकी स्किन ड्राई हो जाती है तो अभी से केयर करना शुरू कर दें। हाथ-पैरों को फटने से बचाने के लिए इन 5 घरेलू नुस्खों को जरूर अपनाएं। इससे आपकी त्वचा मलाई-मक्खन जैसी चिकनी हो जाएगी।
Hand Feet Care Remedies: दिवाली के बाद हल्की ठंड शुरू हो जाती है। सर्दी का असर सबसे पहले त्वचा पर पड़ता है। ठंड में रूखी और बेजान त्वची परेशान करती है। हाथ-पैर सबसे पहले फटने लगते हैं, जो आपकी खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं। कुछ लोगों को ड्राईनेस होने की वजह से खुजली की समस्या भी होने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। सर्दियों से शुरू होने से पहले ही हाथ-पैरों की देखभाल शुरू कर दें। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और हाथ-पैर मलाई मक्खन से चिकने रहेंगे।
फटे हाथ-पैरों से मिलेगा छुटकारा
मलाई से करें मालिश- घर में मौजूद मलाई हाथ-पैरों के लिए कीमती क्रीम से भी ज्यादा अच्छा काम करती है। हाथ पैरों की देखभाल करने के लिए आप रोज मलाई लगाकर थोड़ी देर मालिश करें। इससे आपकी स्किन अंदर से मॉइश्चराइज होगी। मार्केट में मिलने वाली क्रीम और मॉइश्चराइज में भी दूध का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में रोज मलाई लगाने से आपकी त्वचा मलाई जैसी चिकनी बनी रहेगी।
नारियल तेल से मसाज- हाथ-पैरों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए आप रोजाना रात में सोने से पहले तेल से मसाज करें। इसके लिए आप नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल का तेल त्वचा के लिए वरदान है। आप नहाने के बाद भी शरीर पर नारियल का तेल इस्तेमाल करें। इससे पूरी सर्दी आपकी स्किन ड्राईनेस से बची रहेगी।
ग्लिसरीन और गुलाब जल- सर्दियों में त्वचा की देखभाल करने के लिए ग्लिसरीन और गुलाबजल बेस्ट घरेलू उपाय है। आप इस मिश्रण को हाथ-पैरों पर लगाएंगे तो स्किन एकदम सॉफ्ट हो जाएगी। इसके लिए आपको ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर इसे थोड़ा पतला करना है। इसे सोने से पहले स्किन पर लगा लें। फटी त्वचा कुछ दिनों में ही ठीक हो जाएगी।
शहद लगाएं- ड्राईनेस की वजह से डेड स्किन होने लगती है। इसके लिए शहद अच्छा विकल्प है। शहद मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है। शहद को आप ऐसे ही लगा सकते हैं या इसे किसी तेल, दूध और ग्लिसरीन में मिलाकर भी लगा सकते हैं। इन चीजों को रात में लगाने से ज्यादा फायदा मिलता है।
एलोवेरा जेल- हाथ पैरों को चमकाने के लिए एलोवेरा का इस्तामल करें। एलोवेरा लगाने से स्किन में नमी आती है। अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है तो आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और कई दूसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो रूखी और बेजान त्वचा को हाइड्रेट करते हैं। हाथों-पैरों पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है।