आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही हैं। बालों का झड़ना, बालों का सफेद होना और गंजापन बड़ी समस्या है। कम उम्र के बच्चों में भी ऐसी समस्याएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। इसकी वजह बालों पर ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल और साथ ही बढ़ता प्रदूषण है। इससे बाल ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं। ये बालों के टूटने का बड़ा कारण है। अगर आप इन समस्याओं से परेशान हैं तो इसके लिए चाय की पत्ती का पानी इस्तेमाल करें। चाय पत्ती के पानी में कैटेचिन (Catechin) नामक एक्टिव एंग्रीडिएंट पाए जाते हैं जो बालों में पाई जाने वाली इन समस्याओं को दूर करते हैं। जानिए कैसे तैयार करें चाय की पत्ती का पानी और इसे बालों पर लगाने से क्या फायदे मिलते हैं।
कैसे बनाएं चाय की पत्ती का पानी
बालों के लिए चाय पत्ती का पानी बनाना आसान है। इसके लिए एक पैन में 1 लीटर पानी लें। इसमें करीब 2 बड़े चम्मच चाय की पत्ती डालकर उबाल लें। पानी में जब अच्छा रंग आ जाए तो गैस बंद कर दें।
चाय पत्ती के पानी का बालों पर इस्तेमाल
चाय पत्ती के पानी को ठंडा होने पर बालों में इस्तेमाल करें। आप इससे बालों को धो सकते हैं। इसे बालों पर स्प्रे कर 40 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ सकते हैं। चाय पत्ती वाले पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर कंडीशन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे थोड़ी देर लगाकर रखें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
बालों में चाय की पत्ती का पानी लगाने के फायदे
सफेद बालों को काला बनाए- सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो चाय की पत्ती का पानी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे बालों को काला बनाने में मदद मिलेगी। चाय पत्ती का पानी बालों में कोलेजन बूस्ट करता है और बालों को रंगने में मदद करता है। आप चाय की पत्ती के पानी से हर दूसरे दिन बालों को धो लें। आप चाहें तो इसमें कॉफी भी मिला सकते हैं। इसके अलावा मेहंदी में मिलाकर भी लगा सकते हैं।
बालों की ग्रोथ बढ़ाए- चाय की पत्ती का पानी इस्तेमाल करने से बालों की अच्छी ग्रोथ होती है। इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है। स्कैल्प पर चाय की पत्ती के पानी का स्प्रे करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है। इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। इसके लिए बालों को गीला करके चाय की पत्ती के पानी से स्प्रे कर लें। आपको फायदा होगा।
बाल हो जाएंगे शाइनी- चाय की पत्ती के पानी से बालों को शाइनी बनाया जा सकता है। इससे बालों में चमक आती है और टैक्सचर भी अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल हेयर कंडीशनर की तरह भी किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए चाय की पत्ती के पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे बालों के रफ होने की समस्या दूर हो जाएगी।
Latest Lifestyle News