Beauty Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का काफी महत्व है। तुलसी का पौधे का दर्जा भगवान की तरह है। जिसकी पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। इतना ही नहीं हिंदू धर्म में तुलसी को संजीवनी के नाम से भी जाना जाता है। ये पौधा लगभग हर घर में देखने को मिल ही जाता है। रोज़ाना जल देकर लोग अपनी पूजा को पूर्ण करते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि बड़े-बुजुर्ग हल्के बुखार या खांसी के दौरान तुलसी का सेवन या तुलसी की चाय पीने की बात करते हैं।
तुलसी का उपयोग न सिर्फ आपको कफ और कोल्ड जैसी समस्याओं में किया जाता है, बल्कि आप इसका उपयोग अपने चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए भी कर सकते हैं। तुलसी एक नेचुरल हर्ब है। इसमें विटामिन ए और सी जैसे पोषक तत्व होते हैं। इनके अतिरिक्त, तुलसी बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट का भी अच्छा स्रोत है।
त्वचा को बेहतर बनाने के लिए करें तुलसी का इस्तेमाल
स्किन प्रोब्लम्स
- - स्किन इंफेक्शन को दूर करने में भी तुलसी काफी लाभकारी है।
- - तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन से जुड़ी गंभीर समस्या को दूर करते हैं।
ग्लोइंग स्किन
- - तुलसी के अंदर प्यूरिफाइंग तत्व पाए जाते हैं। जिसके सेवन से खून की सफाई होती है।
- - ब्लड प्यूरिफाई होने से स्किन साफ और चेहरे पर ग्लो आता है।
- - आप तुलसी का सेवन भी कर सकते हैं और इसका फेस पैक बनाकर भी लगा सकते हैं।
स्किन टोनर
- - तुलसी में हल्दी मिलाकर चेहरे पर पैक के रूप में इस्तेमाल करें।
- - यह बिल्कुल स्किन टोनर का काम करेगी।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें
Latest Lifestyle News