घर से बाहर निकलने पर अक्सर हमारे बाल फ्रिज़ी हो जाते हैं और फिर उलझने लगते हैं। कई बार बालों की दशा इतनी खराब हो जाती है कि वे चिड़िया का घोसला लगने लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप हेयर मिस्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। हेयर मिस्ट इन दिनों लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हो रहा है। ये एक लाइटवेट वाटर बेस्ड प्रोडक्ट होते हैं, जो आपके बालों को सुलझाकर उन्हें तुरंत शाइनी लुक देते हैं। आप इसे आसनी से कैरी भी कर सकते हैं। जैसे ही आपके बाल खराब हो तुरंत इसे अपने बालों पर स्प्रे करें। आप घर पर ही आसानी से हेयर मिस्ट बना सकते हैं।
औषधीय गुणों से भरपूर है एलोवेरा
औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं। एलोवेरा में पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट के साथ कोलेजन भी पाया जाता है जो आपकी स्कैल्प की स्किन को मुलायम और सॉफ्ट बनाने का काम करता है।
एलोवेरा हेयर मिस्ट
अगर आपके बाल हमेशा रूखे और बेजान रहते हैं तो आप एलोवेरा हेयर मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा के इस्तेमाल से आपके बाल डैमेज भी नहीं होंगे और इन्हें शाइनी लुक भी मिलेगा। सबसे पहले एक खाली स्प्रे बोतल में आधा कप पानी लें। इसमें 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल और 1 टीस्पून ग्लिसरीन मिलाएं। विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकाल लें। जब तक सारे प्रोडक्ट्स अच्छी तरह मिल न जाए ढक्कन बंदकर बोतल को शेक करें। आपका हेयर मिस्ट तैयार है।
ऐसे करें इस्तेमाल: इस मिस्ट को इसे अपने स्कैल्प और बालों की लंबाई पर स्प्रे करें। इस मिस्ट को आप आसानी से लगभग एक हफ्ते तक अपने फ्रिज में रख सकते हैं। आग आप इसमें फ्रेग्नेंस चाहते हैं तो गुलाब का एसेंशियल ऑइल मिला सकते हैं।
Latest Lifestyle News