गर्मियों में सेलेब्स में छाया येलो कलर का जादू, आप भी ट्राई करें
इस मौसम में सबसे ज्यादा येलो कलर का पैशन चल रहा है जोकि एक हर मौसम में चलने वाला कलर है। अगर आप किसी पार्टी में या फिर कहीं जा रहे है तो आपके लइए येलो कलर की ड्रेस के साथ, इयररिंग और सिलवर हील न हो तो फिऱ बात ही क्या।
Image Source : ptisonakshi
सोनाक्षी सिन्हा भी हमेशा अपने स्टाइल के कारण लोगों की नजरों में रहती है। हाल में ही वह एक प्रोग्राम में येलो कलर की स्टाइलिश अनारकली सूट में नजर आई।