नई दिल्ली: आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं है जिसे एक अच्छी सी नौकरी की जरुरत न हो। सभी की यही चाहत होती है कि उसे एक अच्छी सी नौकरी मिले। लेकिन कभी-कभी ये चाहत हमें अधिक परेशान भी कर देती है। वो भी आपके इंटरव्यू या फिर सिर्फ आपकी सीवी देखकर आपको रिजेक्ट कर देते है, लेकिन आप जानते है कि आपकी सीवी ही आपके जॉब के लिए उत्तरदायी होती है।
ये भी पढ़े-
अगर हम कहे कि आपका सेलेक्शन आपकी सीवी में लगी फोटो से किया जाएं न कि आपकी योग्यता को देखकर। तो आप क्या कहेगे कि ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। लेकिन आपको यह बात जान हैरान रह जाएंगे कि जिन महिलाओं की तस्वीर लो कट गले या फिऱ भड़कीले कपड़े पहने हुए लगी होती हैं। उनका सेलेक्शन बहुत ही आसानी हो जाता हैं। यह बात एक रिसर्च में सामने आई।
पेरिस के सोलबोन यूनिवर्सिटी के डॉ सीवांग कर्टीशियन ने इंटरव्यू के दौरान कपड़ों का जॉब पर क्या असर पड़ता है, इस बारें में रिसर्च की। इस रिसर्च में जो नतीजे सामने आए वो चौकाने वाले थे।
इस तरह की गई रिसर्च
इस रिसर्च के लिए सीवांग ने दो महिलाओं को लेकर रिसर्च की। इन महिलाओं में से एक से कहा कि वह अपनी सीवी में फोटो भड़काऊ कपड़े पहनकर लगाएं और दूसरे कहा कि वह बिल्कुल परांपरागत करीके की ड्रेस पहनी हुई फोटो लगाएं। इसके बाद दोनों से 100 अलग तरह जॉब के लिए अप्लाई किया। जो कि तीन साल तक किया।
इसके बाद जो सामने आया वो जो हैरान करने वाला था। कि भड़काऊ कपड़े पहनने वाली महिला को 200 में से 62 से ज्यादा इंटरव्यू के लिए आएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और
Latest Lifestyle News