ठंड में सर्द हवाएं त्वचा की नमी खींच कर स्किन के साथ-साथ बालों को भी नुकसान पहुंचाता है। सर्दियों में स्क्रिन सेंसटिव हो जाती है। सर्दियों में बालों का झड़ना और डैंड्रफ की समस्या होना एक आम समस्या है। इस समस्या से निजात पाने के लिए हम कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल है। इसकी बजाय आप चाहे तो कुछ नैचुरल उपाय अपनाकर इस समस्या से निजात निजात पा सकते है।
स्वामी रामदेव के अनुसार कुछ ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां है। जिनका इस्तेमाल करके आप काले लंबे घने बालों के साथ बालों संबंधी हर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जानिए होममेड हेयर पैक और हेयर ऑयल के बारे में।
सर्दियों में बेदाग और जवां से स्किन पाने के लिए लगाएं ये होममेड फेसमास्क
सामग्री
- आधा लीटर तिल का तेल
- जटामासी
- भृंगराज
- आंवला
- रीठा
- शिकाकाई
- मेथी दाना
- करी पत्ता
ऐसे बनाएं होममेड हेयर ऑयल
एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करे। इसके बाद इसमें करी पत्ता डालकर फ्राई कर लेंगे। इसके बाद भृंगराज को कूटकर डाल दें। इसके बाद इसमें जठामासी, रीठा, शिकाकाई, आंवला को तोड़कर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसमें एक लीटर पानी डाल दें और धीमी आंच में पकने दें। जब पानी पूरी रह से जल जाए तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। सप्ताह में 2-3 बार इस तेल को बालों में लगाकर धोएं। इससे आपको लंबे, घने और काले बाल मिलेंगे।
सर्दियों में स्किन हो गई है बेजान, स्वामी रामदेव से जानिए सिर से पैर तक सुंदरता पाने के आसान टिप्स
मिल्तानी मिट्टी और दही
मुल्तानी मिट्टी स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए रात को मुल्तानी मिट्टी को दही भिगो दें। दूसरे दिन इसका गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगा लें। करीब आधा घंटा लगा रहने के बाद बालों को साफ पानी से धो लें। इससे आपको बाल साफ होने के साथ मजबूत होंगे।
Latest Lifestyle News