A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य रात को मेकअप नहीं उतारने से आपको हो सकती है यह स्किन की बीमारी

रात को मेकअप नहीं उतारने से आपको हो सकती है यह स्किन की बीमारी

सोने से पहले अपना मेकअप उतारने की सलाह दी जाती है लेकिन बहुत से लोग ऐसा नहीं करते हैं जानिए क्या हो सकता है इसका रिजल्ट...

pimples- India TV Hindi pimples

नई दिल्ली: हमेशा यह कहा जाता है कि बाहर से आकर मेकअप उतार लेना चाहिए क्योंकि चेहरे पर काफी धूल मिट्टी चिपकी हुई रहती है। लेकिन ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आप बाहर से आकर अपना मेकअप उतार ले। कई बार ऐसा होता है कि सब कुछ जानते हुए भी आलस के कारण मेकअप उतारने का मन नहीं करता है लेकिन क्या आपको पता है आपकी ये छोटी सी गलती है आगे जाकर एक बीमारी का रूप ले लेती है।

ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक आपकी ये नजरअंदाजी आपके चेहरे के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। आइये जानते है कैसे ?

eye infection

आई इंफेक्शन
रात को सोने से पहले याद करके अपनी आई मेकअप उतार लें। क्योंकि अगर आप आई मेकअप नहीं उतारेंगे तो आपके आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। और इससे आपके आंकों में जलन, सूजन और भी कई तरह की समस्या पैदा हो सकती है।

black heads

दिन पर दिन ब्लैक हेड्स बढ़ते जाएंगे
मेकअप नहीं उतारने की वजह से आपको ब्लैक हेड्स की समस्या बढ़ सकती है। जिसकी वजह से आपके आखों के आसपास और नाकों के ऊपर के पोर्स बंद हो जाएंगे और ब्लैक हेड्स की प्रॉब्लम वहीं की वहीं रहेगी।

skin problem

कील मुंहासे
अक्सर आप मेकअप लगाकर रात को सोते हैं तो आपके चेहरे पर पिंपल्स आएंगे जिसकी वजह से आपके चेहरे खराब हो सकता है।

dry lips

ड्राई लिप्स
जब भी आप मेकअप उतारते हैं तो लिप्सटिक साफ करने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखें क्योंकि लिप्सटिक उतारते ही आपको लिप्स ड्राई हो जाते हैं और कई बार उसमें से ब्लड भी आ सकते हैं। हमेशा लिप्सटिक उतारते वक्त पट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें:

पूरी खबर के लिए स्लाइड पर क्लिक करें

Latest Lifestyle News