दिखना है ग्लैमरस या बोल्ड लुक में, तो ट्राई करें ये एक्सेसरीज
कई बार अच्छे कपड़े पहनने पर भी आपका लुक सही एसेसरी के बिना अधूरा रहता है। यहां तक कि अगर आपने साधारण परिधान पहने हैं तो भी एसेसरी आपको आकर्षक लुक देते हैं। आजकल कैंडी कलर की जूलरी और चोकर के आकार की जूलरी काफी चलन में हैं।
accessories,
ग्लैमरस लुक के लिए आप शैंडलियर ईयर रिंग, स्टेटमेंट नेकलेस, कॉकटेल रिंग या रंगीन स्टोन लगे एसेसरीज पहन सकती हैं।
बोल्ड या अलग तरह की जूलरी या एसेसरी के साथ हमेशा सही संयोजन के परिधान पहनें, जिससे आपके व्यक्तित्व की खूबसूरती उभरे।
स्टेटमेंट नेकलेस पहनने पर ईयर रिंग पहनने से बचें या फिर सिंपल पहनें।
एसेसरी साधारण और सादे परिधान को भी खूबसूरत बना देते हैं और आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लगाते हैं, इसलिए एसेसरी सोच-समझकर खरीदें और पहनें।