वर्किंग गर्ल लुक
यदि आप वर्किंग गर्ल है तो इस बात का जरुर ध्यान रखना पडता है जिससे कि आपका लुक भी न खराब हो और आप स्टाइलिश लगे। इसके लिए अपनी वार्डरोब पतलून, पेंसिल स्कर्ट, पलज्जो और क्रिस्प सफेद कमीज का होना जरुरी है साथ ही आपके पास हेयर स्ट्रेटनर और हेयर जैल होना भी जरुरी है, क्योंकि सादी चोटी ऑफिस गर्ल लुक में चार चांद लगा सकती है।
पारिवारिक गर्ल लुक
यदि आप किसी के घर जा रही हो, तो जरुरी नही हा कि आज जहां जा रही हो वो नए जमानें के साथ चलते है। जिसके कारण आपको समस्या हो सकती है। इसलिए अपनी वार्डरोब में विंटर ड्रेस या फिर फूल-पत्तियों के छापे वाली शिफॉन ड्रेस रख सकती है। जो आपगको एक नया लुक देगा।
सीजनल लुक
सीजन के साथ-साथ ड्रेस का लुक भी चेंज हो जाता है जिससे कि आपको पास ज्यादा कपड़े न होते कि आप रोज नए लुक में दिखें। जैसे कि गर्मियों में आपकी वार्डरोब शॉर्ट्स एवं श्रग वाले टैंक टॉप से गुलजार रहती है।
ये भी पढें- झट से हटाए कपड़ो में लगे जिद्दी दाग
Latest Lifestyle News