नई दिल्ली: आज के फैशन के दौर में सभी स्टाइल में रहना चाहते है। कोई किसी से पीछे नही दिखना चाहते है। चाहें वो किसी पार्टी कालेज में हो या फिर ऑफिस में हो। आप हमेशा चाहती है कि आपकी स्टाइल में कोई कमी न हो। जिसके लिए आप अपनी वार्डरोब में हर तरह की ड्रेस रखने की कोशिश करती है,लेकिन जब आपका मन होता है कि मै भी यह ड्रेस पहनूं, तो आपके वार्डरोब में वो होती ही नही है। जिसे कारण आपका मूड भी खराब हो जाता है, तो जानिए कि किस मौके के लिए कौन सी ड्रेस आपकी वार्डरोब में होना चाहिए। जिसे आप हर मौके में पहन कर आपना जलवा दिखा सकती है।
ये भी पढें- इस त्योहारी सीजन में अपनाएं फैशन के लिए कुछ अलग
कॉलेज गर्ल लुक
अगर आप कॉलेज भी जाती है, तो यह नही भुलना चाहिए कि हमें अपनी वार्डरोब में रखनी चाहिए जिसे पहन कर आप भी कूल लगें। अपनी वार्डरोब में डेनिम की जींस, टॉप, क्लासिक जैकेट, कोट या स्कार्फ जैसे बेसिक कपड़े रखें जिसे आप किसी के साथ आसानी से मैच करा कर पहन सकती है।
पार्टी गर्ल लुक
यदि आपको पार्चियों में जाना पसंद है तो यह मत भुलिएगा कि आपकी कार्डरोब में पार्टी की ड्रेसेस भी होनी चाहिए। जिसे पहनकर जाए तो सभी की नजरे आपपर हो और सभी आपकी तारीफ करे। इसके लिए एक आकर्षक काली पोशाक, चमचमाती एसेसरीज, ऊंची हील वाले काले सैंडिल, फैंसी क्लच या पर्स और एक इत्र बहुत जरूरी है। काली पोशाक इसलिए भी आजमाई जा सकती है, क्योंकि काली पोशाक को बड़ी आसानी से बाकी चीजों के साथ मैच किया जा सकता है।
ये भी पढें- चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के फायदे आपको चौंका देंगे
Latest Lifestyle News