A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में लगाएं ये पेड-पौधें, नही होगी धन की कमी

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में लगाएं ये पेड-पौधें, नही होगी धन की कमी

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसके हिसाब से हम लोग हर चीज करते है। जिससे कि घर में खुशहाली आए, घन की कमी न हो साथ ही परिवार के

  • अगर आप अपने घर के बाहर आंवले का पेड़ उत्तर दिशा और पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इसको लगाने से परिवार के लोगों की परेशानियां कम होती हैं।
  • मनी प्लांट पत्तों का सुंदर हरा रंग एवं इसके पत्तों का आकार दोनों ही लोगों को इसे घर में सजाने के लिए लगातें है, लेकिन क्या आप जानते है कि इसे लगानें से काफी फायदें भी है। इसे पैसों का पेड़ भी कहते है। वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी प्लांट जितना अधिक फलता-फूलता है उतनी ही घर में सुख एवं समृद्धि आती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसकी नियमित रूप से साफ-सफाई और रोज पानी देना चाहिए।
  • अगर आप इसे किसी बोतल या जार में लगा रहें तो इस बात का ध्यान रखें कि इसका पानी 5-6 दिन में बदलतें रहें, क्योंकि गंदा पानी नकारात्मक ऊर्जा को जन्म देता है।

ये भी पढ़े- घर में चाहिए सुख-शांति, तो शनिवार को कभी न लाए ये चीजें

Latest Lifestyle News