नई दिल्ली: अंडा हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। यह सेहत के साथ – साथ त्वचा को निखारने में भी इस्तेमाल किया जाता हैं। आपको बता दें कि इसकी जर्दी (पीला भाग) और सफेद भाग स्वास्थ्य व सुंदरता के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडे के छिलके भी खूबसूरती को बढ़ाने के काम आते हैं साथ ही साथ त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।
इतना ही नहीं, इसके प्रयोग से त्वचा साफ होकर चेहरे पर निखार आता हैं। आइए जानते हैं अंडे के छिलके को इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में जिससे आप खुबसूरत त्वचा पा सकती हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
आप यह सोच रहे होंगे कि सौंदर्य के लिए अंडे के छिलके को कैसे इस्तेमाल किया जाएं, तो इसके लिए आप सबसे पहले अंडा फोड़ लें उसके बाद इसके छिलके को धूप में सुखा लें। फिर इसे पीसकर इसका पाउडर बना लें। फिर इसका प्रयोग करें।
खूबसूरती के लिए अंडे का छिलका
आपको बता दें अंडे के छिलके को इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। जैसे – त्वचा में निखार और दाग – धब्बों से छुटकारा पाने के लिए इसके छिलके के पाउडर में सिरका मिला लें और फिर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इस उपाय से आप कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर फर्क नजर आएगा।
Latest Lifestyle News