A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के फायदे आपको चौंका देंगे

चेहरे पर आइस क्यूब लगाने के फायदे आपको चौंका देंगे

नई दिल्ली: आप बर्फ का इस्तेमाल तो खूब करते होगे। कभी पानी पीने में या शर्बत या अन्य किसी चीज में लेकिन क्या आप जानते है बर्फ का इस्तेमाल आप खूबसूरती के लिए भी कर

बर्फ के फायदे, जिसे...- India TV Hindi बर्फ के फायदे, जिसे जानकर आप चौक जाएगें

नई दिल्ली: आप बर्फ का इस्तेमाल तो खूब करते होगे। कभी पानी पीने में या शर्बत या अन्य किसी चीज में लेकिन क्या आप जानते है बर्फ का इस्तेमाल आप खूबसूरती के लिए भी कर सकतें है। आपको अपनें  सौंदर्य से संबन्‍धित जितनी भी परेशानियां हैं, वह सब बर्फ का टुकड़ा सही कर सकता है। बर्फ आपके चेहरें को तरोताजा रखनें के साथ-साथ अपके चेहरें के डार्क सर्किल भी खत्म कर देता है। जिसके लिए आप बाजार से जानें कौन-कौन से ब्युटी प्रोडक्ट खरीदती है जिससे कि आपके चेहरें के निखार और दाग-धब्बें खत्म हो जाए। इन प्रोडक्ट से दाग-धब्बें खत्म तो हो जाते है लेकिन कुछ समय बाद गंदगी की वजह से फिर से निकाल आते है। इसके बजाए आप घर में रह कर बिना पैसे खर्च किए बर्फ का इस्तेमाल कर सकती है। जो आपको आंतरिक सुंदरता प्रदान करेगा। जानिए चेहरें में बर्फ लगानें के फायदों के बारें में।

चेहरें के दाग-धब्बों में
बर्फ दाग-धब्बों को ठीक करनें में बहुत सहायक है। इसके लिए एक कॉटन के कपड़ें में बर्फ रख उसें अपनें चेहरें और गर्दन में घुमाए, लेकिन ध्यान रहें कि बर्फ के एक जगह ही न लगाए। इससे आपकी त्वचा लाल कलर की हो सकती है। बर्फ लगानें से आपके चेहरें के दाग-धब्बें जल्द ही खत्म हो जाएगें।

Latest Lifestyle News