A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य व्हीटग्रास का करें यूं इस्तेमाल और पाएं सफेद बालों से निजात

व्हीटग्रास का करें यूं इस्तेमाल और पाएं सफेद बालों से निजात

व्हीट ग्रास (गेंहू के ज्वार) का इस्तेमाल कर आप काले बाल पा सकते है। जानें ऐसे हेयरमास्क के बारे में जिनका इस्तेमाल कर कुछ ही दिनों में पा जाएगे काले घने बाल।

Wheatgrass- India TV Hindi Wheatgrass

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण सफेद बाल होना एक आम समस्या हो गई है। कम उम्र में भी सफेद बाल हो जा रहे है जिसके चलते न जाने कितने घरेलू उपाय अपना डालते है। हाल में ही एक स्टडी हुई जिसके अनुसार व्हीट ग्रास (गेंहू के ज्वार) का इस्तेमाल कर आप काले बाल पा सकते है। जानें ऐसे हेयरमास्क के बारे में जिनका इस्तेमाल कर कुछ ही दिनों में पा जाएगे काले घने बाल।

इस जूस का सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा।

हेयर मास्क

सबसे पहले फ्रेश व्हीट ग्रास और थोड़ा पानी ले। इसे एक ब्लैडर में डालकर अच्छे से स्मूद पेस्ट बना लें।

ऐसे करें यूज
सबसे पहले अपने बालों को नार्मल पानी से धो लें। इसके बाद व्हीट ग्रास जूस को अच्छी तरह से स्कैल्प और बालों में लगाएं। जहां सफेद बाल हो वहां पर अधिक लगाएं। 15-20 मिनट तर लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।

एयरपोर्ट पर हॉट अंदाज में नजर आईं कियारा आडवाणी, पिंक ड्रेस में दिखीं बेहद खूबसूरत

Bridal Makeup के दौरान भूल से भी 'सन्स क्रीम' का इस्तेमाल न करें

त्वचा को जवां रखना है तो प्लास्टिक छोड़िए बांस की बोतल में पानी पीजिए, दिल भी रहेगा

Latest Lifestyle News