नई दिल्ली: खूबसूरत बाल आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है। अगर आपको भी अपने बालों को बनाना है शाइनी और बाउंसी तो इस तरह ख्याल रखने की जरूरत है। इसके लिए आपको कुछ खास अंदाज में प्रॉपर केयर करने की आवश्यकता है।
सबसे पहले अपने बालों को खास ख्याल रखने की जरूरत है। इसके लिए आपको अपने बालों को ज्यादा से ज्यादा साफ रखने की जरूरत है। इसके लिए बाल को सप्ताह में कम से कम तीन बार हेयर वॉश करें। हेयर वॉश के पहले बालों की तेल से अच्छी तरह से मसाज करनी चाहिए। लेकिन कई बार इतनी हेयर केयर के बावजूद अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता है।
इसकी वजह है कि प्रॉपर टेक्नीन से हेयर वॉश न किया जाना। हेयर वॉश करने के सही तरीके के बारे में जानें
शैंपू करते समय रखें इन बातों का रखें ख्याल
हेयर वॉश करने से पहले बालों को चौड़े दांतों वाली कंघी से अच्छी तरह सुलझा लें। ध्यान रखें बाल कहीं से उलझे हुए न हों।
अब शैंपू को पानी में घोल लें। ऐसा करने से शैंपू में यूज केमिकल्स माइल्ड हो जाते हैं और बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
अपने बालों को गीला करके शैंपू वाला पानी सिर पर डालें। दो मिनट तक हल्के हाथों से सिर की मसाज करें।
मसाज करते हुए जब बालों से गंदगी निकल जाए, तो पानी से अच्छी तरह सिर धो लें। अगर आपको लगे कि बाल पूरी तरह साफ नहीं हुए हैं, तो एक बार फिर शैंपू वाले पानी से सिर धो सकती हैं।
Latest Lifestyle News