A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य केले के छिलके से पा सकते है आप हैरान करने वाले ये 6 फायदे

केले के छिलके से पा सकते है आप हैरान करने वाले ये 6 फायदे

केला खाने से होने वाले फायदों के बारे में तो बहुत बार सुना होगा। हम से बहुत से लोग है जो केला खाने खाते है वो खाकर छिलके डस्टबिन में फेंक देते है, लेकिन हम आपको ऐसे उपायों के बारें में बता रहे है। जिससे कभी आप इसे फेंकेगे नहीं। जानिए

banana

  • एक्ने की समस्या से परेशान है, तो आप केले के छिलके का एक टुकड़ा काट लें और इसे एक्ने वाली जगह पर धीरे-धीरे रगड़े। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • अगर आपके चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में मस्से है, तो केले के छिलका इस्तेमाल कर इससे निजात पा सकते है। इसके लिए  केले के छिलके को मस्से पर लगाने से मस्से दब जाते हैं और नए नहीं निकलते। इसके लिए छिलके की भीतरी परत को त्वचा पर मलें।
  • कई बार बर्तन साफ क‍रते समय या फिर कपड़े धुलते समय उंगलियों के आस पास की स्किन निकल जाती है जो बहुत ज्‍यादा दर्द देती है। इस दर्द से बचने के लिए केले के छिलके को उस जगह पर टेप की सहायता से लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने से फटी हुई स्किन खुद हट जाएगी।

Latest Lifestyle News