A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य लड़को को दिखना है स्टाइलिश, तो ट्राई करें ये मेकअप टिप्स

लड़को को दिखना है स्टाइलिश, तो ट्राई करें ये मेकअप टिप्स

आज के समय में लड़के भी लड़कियों की तरह मेकअप ट्राई करने लगे। अरे जरुरी नहीं कि वह आईलाइनर, लिप कलर आदि लगाएं। इसके अलावा और भी चीजें है जो उन्हें ठीक ढंग से लगाना चाहिए। जिससे कि आप स्टाइलिश और खूबसूरत लगें। जानिए ऐसे ही कुछ मेकअप टिप्स के बारें में।

man

  • नैचुरल लुक और चमकदार चेहरे के लिए टिंटेड मॉइश्चराइजर पुरुषों के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है। यह धूप से बचाने के साथ ही त्वचा को मुलायम भी रखता है। होंठ को कोमल व चमकदार बनाए रखने के लिए लिप बाम भी जरूर लगाएं।
  • हॉलीवुड सितारों जैसे जॉनी डेप आदि ने पुरुषों के आईलाइनर लगाने के चलन को प्रचलित किया है। पलकों पर हल्के हाथों से मस्कारा लगाएं। भीड़ से अलग नजर आने के लिए आप चाहे तो हल्के रंग के शेड वाले मस्कारा या लाइनर लगा सकते हैं।
  • चेहरा तैलीय नजर नहीं आए, इसलिए कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। यह यह आपकी त्वचा का रंग हल्का करने के साथ ही पसीना, चिपचिपापन हटाकर आपको स्मार्ट लुक देता है।

Latest Lifestyle News