हेल्थ डेस्क: डीप बैक कट गाउल या बैक स्लीप ब्लाउज पहनने से आपके खूबसूरती में चार-चांद लग जाता है। आज के समय में फैशन के तौर में बैक डीप ड्रेसेस पहनने का काफी चलन चल रहा है। लेकिन खूबसूरत पीठ अगर बदसूरती में तबदील हो जाएं, तो आपके लिए बेकार होती है। पीठ में पड़ने वाले दाग-धब्बें आपके खूबसूरती में नजर लगा देते है। जिसके कारण वह इस तरह के ड्रेसेस नहीं पहन पाती है।
अगर आपको भी इस तरह की समस्या है और आप भी दाग-धब्बों की समस्या से परेशान है, तो घबराने की जरुरत नहीं है। हम आपको अपनी खबर में ऐसे घरेलू उपायों के बारें में बताएंगे जिससे आप इस समस्या से आसानी से निजात पा सकते है। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।
जायफल
जायफल में भरपूर मात्रा में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी के गुण पाएं जाते है। जो कि दाग-धब्बों से निजात दिलाने में सहायक है। आप इस पीठ के दाग-धब्बों से निजात पा सकते है। इसके लिए जायफल का पाउडर, एक चम्मच शहद और थोड़ा सा दालचीनी पाउडर लेकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। इसके बाद आप इसे साफ पानी से धो लें।
खीरा
खीरा में भरपूर मात्रा में पानी होता है। जो कि स्किन से अशुद्धियों को भगाता है। इसके साथ ही रोमछिद्रों को खोल देता है। इसके लिए खीरा को पीस कर इस पेस्ट को पीठ में लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी में ऐसे गुण पाएं जाते है जो कि ऑयल को सोखने का काम करती है। यह आसानी से दाग-धब्बों से निजात मिल जाता है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी पाउडर लेकर उसका पेस्ट बना लें और इसे अपनी पीठ पर लगाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और घरेलू उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News