मैरिज में दिखना है सबसे अलग, तो ट्राई करें बनारसी साड़ी का ये लुक
अगर आप शादी में बनारसी साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो इसके रंग संयोजन और इसे पहनने के स्टाइल पर खास ध्यान दें, ताकि आप खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ सकें।
India TV Lifestyle Desk Jun 08, 2017, 13:31:26 IST
नई दिल्ली: गर्मियों का सौमसम चल रहा है। इस मौसम में हम कोशिश करते है कि ऐसे कपड़े पहने जिसमें आप कंफर्ट और स्टाइलिश लगे। किसी पार्टी और शादी में जाने को लेकर हम कापी परेशान हो जाते है, क्योंकि आप कुछ समझ नहीं आता है कि क्या पहनें। अगर आप शादी में बनारसी साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो इसके रंग संयोजन और इसे पहनने के स्टाइल पर खास ध्यान दें, ताकि आप खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ सकें।
डिजाइनर नैना जैन और करण अरोड़ा ने सही तरीके से बनारसी साड़ी पहनने के लिए ये टिप्स दिएँ। इन्हें फॉलो करें।
- शादी के दिन आप घनी कढ़ाई और ज्यादा काम वाली बनारसी साड़ी या लहंगा पहन सकती हैं, अगर हम मौजूदा ट्रेंड की बात करें तो आप बिना किसी संकोच के घनी कढ़ाई वाली बिना बॉर्डर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। रंगों की बात करें तो आप गहरे गुलाबी, क्रीम या ऑफ व्हाइट, सुनहरे और पेस्टल रंग के बनारसी परिधान पहन सकती हैं। आप चाहे तो बंगाली स्टाइल में साड़ी पहन सकती हैं, जिससे घनी कढ़ाई वाला काम उभर कर नजर आएगा।
- अपने लुक को पूरा करने के लिए दक्षिण भारत की टेंपल ज्वैलरी (देवी-देवताओं की आकृतियां वाली) पहनना न भूलें, जो निश्चत तौर पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगी।
- दिन के कार्यक्रम में आप बनारसी साड़ी या लहंगा पहन रही है तो जाल के काम वाली बनारसी साड़ी या ब्लाउज पहनें। दिन में होने वाले कार्यक्रम के लिए लाइम, क्रीम, नारंगी, मिंट ग्रीन जैसे हल्के रंग उपयुक्त रहेंगे। इसके साथ मोती के आभूषण पहनें या परिधान से मिलते-जुलते रंग के आभूषण पहनें। आकर्षक क्लासी लुक के लिए जूड़ा बनाकर गजरा लगा लें।
ये भी पढ़े:
- पाना चाहते है कृति सेनन जैसी खूबसूरती, तो फॉलो करें ये टिप्स
- गर्मियों में यूं खादी कपड़ों में दिखें स्टाइलिश
- नहाने के पानी में डालें ये चीजें और पाएं ग्लोइंग स्किन
- सिर्फ 20 मिनट में पाएं टूटते बालों से निजात, जानिए कैसे
अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में