A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य अपनाएं ये आसान टिप्स और पाएं सिर के छोटे और खड़े बालों से निजात

अपनाएं ये आसान टिप्स और पाएं सिर के छोटे और खड़े बालों से निजात

अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो हम आपको उपायों के बारें में बता रहे हैं। जिन्हें करके आप आसानी से अपने इन छोटे बालों को एक लुक दे सकते है। जानिए इन टिप्स के बारें में।

flyway hair
  • ऐसे में ब्लो ड्रायर काम आते हैं। इसके इस्तेमाल से फ्लाई-अवे हेयर सेट हो जाते हैं। बस ऊपर से नीचे की ओर ब्लो ड्राई करें और कंघा करें।
  • आप एक टूथब्रश लें और उसमें थोड़ा हेयर स्प्रे डालें। इस टूथब्रश से बालों को ब्रश करें। इससे बाल काफी घंटों के लिए सेट हो जाएंगे। इस तरीके से लगाए जाने पर हेयर स्प्रे आपके बालों को चिपचिपा भी नहीं बनाएगा और उन्हें बहुत देर तक सेट रखेंगे।
  • ड्राई हेयर होने पर ज्यादा टूटे और उड़ने वाले बाल नज़र आते हैं। ऐसे में मॉश्चराइज़िंग शैंपू का ही इस्तेमाल करें। बालों को सॉफ्ट बनाने और सेट रखने के लिए सप्ताह में एक बार हेयर मास्क का एस्तेमाल जरुर करें।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News