A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य यूं रखें अपने वूलेन कपड़ो को नया

यूं रखें अपने वूलेन कपड़ो को नया

आपका वूलेन की ठीक ढंग से धुल न पाने के कारण वह कुछ ही समय में पुराना सा हो जाता है। जिसके कारण हम उसे पहनना छोड़ देते है। अर आप चाहते है कि आपके वूलेन नए जैसे लगे तो इसे के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल करें। इन टिप्स से आप अपने वूलेन को एक दम नया रखेंगे।

woolen cloth

ठीक ढंग से करें रखरखाव
वूलेन कपड़े ऐसे होते है कि इनकी रख-रखाव की जरुरत बहुत होती है। इनमें कीड़े लगने का भी खतरा रहता है। जिसके कारण यह खराब हो सकता है। इसलिए इन्हे जहां पर रखे वह सूखी जगह हो और वूलेन कपड़ों के साथ अलमारी में नैप्थलीन की गोलियां रखे जिससे ये हमेशा सही रहे।

स्टीम प्रेस करें यूज
जब वूलेन कपड़े पूरी तरह से सुक जाते है तो हम उनकी सिलवटे हटाने के लिए प्रेस का इस्तेमाल करते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए इससे आपके वूलेन के रेशे जल सकते है। इसलिए जब बी प्रस करें तो इस गीला सफेद कपड़ा ऊपर से डाल लें या फिर स्टीम प्रेस का इस्तेमाल करें।

अगर आप अभी उस वूलेन को नही पहनना चाहते तो उसे उल्टा करके रख दे। जिससे उसकी उम्र और बढ़ जाए।
 

Latest Lifestyle News