ठंडे खीरे के स्लाइस
अपनी थकी आंखों को ठंडे खीरे के स्लाइस से ढकें। इससे आपको सिर् थकान से ही नही आंखों के नीचे पडे कालें घेरों से बी पायदा मिलेगा।
क्लीनजिंग और माइश्चराइज़िंग का इस्तेमाल करें
आप अपने दिन की शुरुआत स्किन की क्लीनज़िंग करके आंखो पर ठंडे पानी के छींटे मार कर करें। इसके बाद अच्छी मॉइश्चराइज़िंग क्रीम से हल्के हाथों से आंख के आस-पास मसाज करें। ऐसा करने से खून का सर्कुलेशन बढ़ेगा।
आई ड्रॉप
अगर आपकी आंखे लाल या ड्राय हो रही हो तो डॉक्टर से दिखाएं या फिर असकी सलाह से कोई अच्छे से आई ड्राप का इस्तेमाल करें।
Latest Lifestyle News