A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन उपायों को अपनाकर पाएं पिंक लिप्स

इन उपायों को अपनाकर पाएं पिंक लिप्स

काले होंठ होने का सबसे बड़ा कारण ज्यादा स्मोकिंग भी हो सकता है। लड़का हो या लड़की गुलाबी होंठ किसी भी चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बड़ा देते हैं। वहीं होंठ काले होने पर बहुत आकर्षक चेहरा भी ज्यादा सुंदर नहीं लगता।

pink lips

होंठों की हटाएं डेड स्किन
होंठों का काला होना डेड स्किन के कारण भी हो सकता है। इससे बचने के लिए रोज सुबह ब्रश करते समय अपने होंठों को हल्के हाथों से रगड़ं। जिससे कि इसकी डेड स्किन निकल जाएं और होंठ पिंक हो जाएं। दरअसल डेड स्किन के कारण लिप्स पर ड्राइनेस हो जाती है जिससे वे खराब दिखते हैं।

सनब्लॉक का करें यूज
सूर्य की पराबैंगनी किरणें सिर्फ आपकी स्किन को ही नुकसान नहीं पंहुचाती है, बल्कि आपको होंठों को भी नुकसान पंहुचाता है। इसके कारण आपको होंठ रुखे होने के साथ-साथ काले भी हो जाते है। और फटने भी लगते है। अत: इससे बचने के लिए अपने लिप्स पर भी सनब्लॉक लगाएं। सनब्लॉक से सूरज की यूवी किरणों का होंठो पर कम असर पड़ेगा।

ये भी पढ़े- जानिए, किस दिशा में सिर करके सोने से है लाभ

Latest Lifestyle News