A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इस तरह मेकअप को base देकर पाएं स्टाइलिश लुक

इस तरह मेकअप को base देकर पाएं स्टाइलिश लुक

नई दिल्ली: आज फैशन के दौर में सभी स्टाइलिश दिखना चाहते है जिसके लिए कई लोग जाने कितनें प्रकार के ब्युटी प्रोडक्ट का यूज खरीदते है जिसके कि वो सभी से अलग दिखे और सभी

फाउंडेशन
अगर बात फाउंडेशन कू करें तो इशके नाम लेते ही कई तरह के फाउंडेशन सामनें आ जाते है। जैसे कि वाटर-बेस्ड, क्रीम्स, फाउंडेशन कम कॉम्पेक्ट, मिनरल और स्टिक फाउंडेशन आदि , लेकिन इनका यूज अलग-अलग त्वचा और मौके की हिसाब से किया जाता है। अघर आपको फाउंदेशन का इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले थोडा सा फाउंडेशन लेकर चेहरे में डॉट करे फिर इशे ब्रश या उगलियों की सहायता से अच्छें से ब्लेड करे जिससे कि यह बिल्कुल नजर न आए। अगर आपको चेहरा देखनें में ऐसा फील हो रहा है कि आपने ज्यादा फाउंडेशन यूज कर लिया है तो इसे टिशू से अच्छी तरह पोछ ले।

सही शेड चुनें
आप स्किन टोन का कलर ठीक ढंग से चुनना चाहिए क्योंकि इससे ही आपका चेहरा डल या खूबसूरत लगता है। इसवृलिए पमेशा ऐसा कलर चुनें जो आपकी स्किन से मिल जाए। दूसरी बात कभी भी हाथ में या कलाई में लगा कर नही चुनना चाहिए क्योंकि हमारा हाथ औऱ कलाई कुछ ज्यादा ही टेंड होते है और हमेशा इसे नेचुरल लाइट में देखें न की यैलो या वाइट लाइट में देखें।

 

Latest Lifestyle News