A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बारिश में यूं रखें अपनें पैरोे का ख्याल

बारिश में यूं रखें अपनें पैरोे का ख्याल

नई दिल्ली: मानसून का मौसम आतें ही गर्मी से तो निजात मिल जाती है लेकिन मानसून अपने साथ सैकड़ों बीमारियां भी ले आता है। हम लोग बारिश में इतने खो जाते है कि अपने पैरों


 पैरोें के लिए इन बातों का भी ध्यान रखें
1. मानसून के मौसम में कॅाटन के मोजे पहनें क्योकि यह गीले होने पर जल्द सूख जाते है।
2. पैरों को साफ करने के लिेए एंटी सेप्टिक का इस्तेमाल करें।
3. इस मौसम में नंगे पैर बिल्कुल भी न चलें।
4. 6-7 दिनों में अपनें जूतों को धूप में जरुर रखें क्योंकि ऐसा करने से जूतों के सूक्ष्म जीव, फंगस और फफूंद खत्म हो जाएगी।

Latest Lifestyle News