पैरोें के लिए इन बातों का भी ध्यान रखें
1. मानसून के मौसम में कॅाटन के मोजे पहनें क्योकि यह गीले होने पर जल्द सूख जाते है।
2. पैरों को साफ करने के लिेए एंटी सेप्टिक का इस्तेमाल करें।
3. इस मौसम में नंगे पैर बिल्कुल भी न चलें।
4. 6-7 दिनों में अपनें जूतों को धूप में जरुर रखें क्योंकि ऐसा करने से जूतों के सूक्ष्म जीव, फंगस और फफूंद खत्म हो जाएगी।
Latest Lifestyle News