A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य हेयर मास्क से डाले बालों में नई जान

हेयर मास्क से डाले बालों में नई जान

नई दिल्ली: बारिश के मौसम में बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इस मौसम में बालों में माश्चराइजर ज्यादा हो जाता है जिसके कारण बाल बेजैन, रुखें हो जाते है। इसके लिए

हेयर मास्क से डाले...- India TV Hindi हेयर मास्क से डाले बालों में नई जान

नई दिल्ली: बारिश के मौसम में बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इस मौसम में बालों में माश्चराइजर ज्यादा हो जाता है जिसके कारण बाल बेजैन, रुखें हो जाते है। इसके लिए आप पार्लर की ओर रुख करते है, लेकिन अब आपको  इसके लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। घर में नारियल, क्रीम और केले की मदद से हेयर मास्क बनाएं। इनसे बनें लेप रूखे-बेजान और कमजोर बालों के लिए अच्छे हैं। जानिए हेयर मास्क के बारें में।

नारियल और क्रीम हेयर मास्क

यह लेप सूखे और घुंघराले बालों के लिए सर्वश्रेष्ठ है। इसके मॉश्चराइज करने वाले तत्व बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। यह घर में आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए नारियल तेल और जैतून तेल अच्छे से मिलाएं और बालों की जड़ों से अंतिम सिरे तक लगाएं। लगाने के बाद बालों को टोपी से पूरी तरह ढंक लें। एक घंटे बाद  शैंपू और कंडिशनर करे।

Latest Lifestyle News